BHILAI. भिलाई टाउनशिप के रहवासियों को रजिस्ट्री मिलने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मुलाकात उनसे की। इस दौरान नगर विधायक देवेंद्र यादव, महापौर नीरज पाल और जिला कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर भी वहां उपस्थित रहे। अपने दिए गए निर्देशों का पालन होता देख मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने संतुष्टि का भाव प्रकट किया।
मुख्यमंत्री ने विधायक यादव को आगे भी इसी तरह कोशिस जारी रखने के निर्देश दिए । इस दौरान भिलाई के विभिन्न विषयों पर भी चर्चा की गई। विधायक देवेंद्र यादव ने बताया कि लीज रजिस्ट्री होने से यह मामला नगर निगम अधिनियम के दायरे में आ चूका है जिससे अब नियमितीकरण की प्रक्रिया भी जल्द शुरू की जाएगी।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश में बीएसपी एवं जिला प्रशासन के माध्यम से लीज पंजीयन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। अप्रैल माह 2023 को भिलाई नगर एवं वैशाली नगर में भेंट मुलाकात में आये मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बीएसपी की लीज पर पंजीयन कराने के निर्देश दिए थे।
रजिस्ट्री की घोषणा होते ही दुर्ग के रजिस्ट्री कार्यालय में रजिस्ट्री प्रक्रिया शुरू कर दी गई। इस दौरान प्रथम पंजीयन बीएसपी के पूर्व अधिकारी श्रीराम जसपाल के नाम हुआ। जिन्हें सेक्टर -10 में बीएसपी के द्वारा लीज पर मिली थी। आज विधायक देवेंद्र यादव व महापौर नीरज पॉल के द्वारा पंजीकरण कर उन्हें मालिकाना हक सौंपा गया। सीएम बघेल से मिलने पर लीजधारकों ने कहा कि यह सपना उन्होंने सालों से देखा था जो अब जाकर पूरा हुआ है। उन्होंने सीएम बघेल, विधायक यादव व महापौर का धन्यवाद किया।