BHARATPUR-CHIRMIRI-SONHAT. छत्तीसगढ़ के भरतपुर-चिरमिरी-सोनहत जिले से एक गंभीर मामला सामने आया है। जहां बीजेपी नेत्री ने आदिवासी भाई-बहन को बंधक बनाकर उनके साथ मारपीट व बदतमीजी की।
दरअसल भरतपुर-चिरमिरी-सोनहत जिले के खड़गवां ब्लॉक में रहने वाले आदिवासी भाई-बहन खड़गवां स्कूल में पढ़ते है और वे स्कूल से अपना मार्कशीट लेने गए हुए थे। लौटते वक्त दोनों मोबाइल रिचार्ज कराने पोड़ी बचरा के एक मोबाइल की दूकान में गए जो की बीजेपी नेत्री इंदु ठाकुर के पति उमेश ठाकुर की है।
मोबाइल नंबर पाकर उमेश ने आदिवासी लड़की को फोन किया और उसे अपने घर के अंदर बुलाकर दरवाजा बंद कर दिया। इसके बाद उमेश ने युवती के साथ बदतमीजी शुरू दी। तभी वहां उमेश की पत्नी इंदू आ गई और उसने युवती को पीटना शुरू कर कर दिया। बहन के बहुत समय तक वापस न लौटने पर भाई को चिंता होने लगी और वह अपनी बहन को ढूंढता हुआ वहां पहुंच गया। जब भाई ने देखा की उसकी बहन को दोनों पति-पत्नी मिलकार मार रहे है तब उसने अपनी बहन को बचाने की कोशिस की। इस दौरान युवती के भाई पर भी रॉड से हमला कर दिया गया।
बंदी बनाकर कराये घर के काम
इसके बाद दोनों भाई-बहन को पति-पत्नी ने बंधक बना लिया। भाई-बहन ने पुलिस को बताया कि उनसे वे घर के काम जैसे बर्तन, कपड़े और जूते भी धुलवाते थे। पति-पत्नी लात-घूसों और डंडे से उन्हें खूब मारते भी थे।
घायल भाई-बहन अस्पताल में हुए एडमिट
दोनों भाई-बहन बहुत मशक्कत करके घर पहुंचे तब उनकी हालत काफी गंभीर थी। उनकी हालत देखकर दोनों को इलाज के लिए अस्पताल लेजाकर भर्ती कराया गया। मामले की शिकायत मिलते ही बीजेपी नेत्री और उसके पति के खिलाफ पुलिस ने सात अलग-अलग धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया है। वही उमेश ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि नेत्री इंदु फरार फरार है जिसकी तलाश जारी है।