LUCKNOW. लखनऊ के कोर्ट परिसर में बुधवार को मुख्तार अंसारी के करीबी शूटर संजीव महेश्वरी उर्फ जीवा की ताबड़तोड़ गोलियां मारकर हत्या कर दी गई। अब इस हत्याकांड के बाद वारदात में इस्तेमाल की गई बंदूक के बारे में सूत्रों के हवाले से अहम जानकारी सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि अमेरिका में बनी अल्फा रिवॉल्वर का इस्तेमाल इस मर्डर के लिए किया गया था, जो भारत में प्रतिबंधित नहीं है।
पश्चिमी यूपी के गैंगस्टर संजीव माहेश्वरी पर उस वक्त हमला किया गया, जब वह सुनवाई के लिए कोर्ट परिसर में इंतजार कर रहा था। इसी दौरान जौनपुर जिले के रहने वाले 24 साल के विजय यादव ने ताबड़तोड़ गोलियां दाग दीं। उसका निशाना इतना सटीक था की उसकी मारी गई छह की छह गोलियां संजीव के शरीर में लगी हैं।
हालांकि, इस हमले में डेढ़ साल की एक बच्ची, उसकी मां और एक पुलिस कॉन्सटेबल को भी गोली लगी थी। बच्ची को इलाज के लिए केजीएमयू अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। वहीं, पुलिस कांस्टेबल के दाएं पैर में गोली लगी है और उसकी हालत भी स्थिर है।
संजीव की पत्नी ने सुप्रीम कोर्ट से मांगी सुरक्षा
संजीव की पत्नी पायल माहेश्वरी ने अपनी सुरक्षा के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। उन्होंने कहा कि उनके पति की लखनई कोर्ट में गोली मारकर हत्या कर दी गई। अब उनकी जान को भी खतरा है। लिहाजा, पुलिस की गिरफ्तारी से उन्हें राहत दी जाए। पायल ने जेल या पेशी के दौरान हत्या कराए जाने की आशंका जाहिर करते हुए अंतरिम जमानत की मांग की है। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई करते हुए उनसे एक अतिरिक्त हलफनामा दायर करने को कहा है।
अमेरिकन रिवॉल्वर का हुआ इस्तेमाल
सूत्रों के अनुसार, 357 बोर की अमेरिकन अल्फा रिवॉल्वर से संजीव की हत्या की गई थी. इसकी कीमत 5 से 6 लाख रुपये है और यह भारत में प्रतिबंधित नहीं है। इस रिवॉल्वर के कारतूस कीमत करीब डेढ़ से दो हजार रुपये है। पुलिस पता करने की कोशिश कर रही है कि शूटर को ये हथियार कहां से मिला।
अस्पताल में एडमिट है शूटर, एफआईआर हुई दर्ज
संजीव जीवा की हत्या का आरोपी विजय यादव का भी ट्रॉमा सेंटर में इलाज चल रहा है। पुलिस शूटर की कस्टडी रिमांड के लिए अर्जी दाखिल करेगी। संजीव की पुलिस अभिरक्षा में हत्या के मामले में वजीरगंज थाने में एफआईआर दर्ज हुई है। सब इंस्पेक्टर उदय प्रताप सिंह ने हत्या को लेकर शूटर विजय यादव के खिलाफ तहरीर दी है। आरोपी के खिलाफ हत्या, हत्या का प्रयास, 7 सीएलए, लोक सेवक को चोट पहुंचाने समेत आईपीसी की धाराओं में केस दर्ज किया गया है। आरोपी के खिलाफ दो आपराधिक मामले पहले से दर्ज हैं। इसमें से एक मामला नाबालिग लड़की का अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म करने का है। इस मामले में आजमगढ़ के देवगांव पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज है।