TIRANDAJ.COM. सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहें युवाओं के लिए अच्छी खबर है। कार्यालय कलेक्टर, बिलासपुर (छ.ग.) के भू-अभिलेख शाखा और राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग में 132 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती निकाली गई है। इन पदों पर 05वीं \08वीं,12वीं पास अभ्यार्थी आज से 15 जून 2023 तक रजिस्टर्ड डाक / स्पीड पोस्ट के माध्यम से रिक्त पदों पर आवेदन कर सकते हैं।
निर्धारित पदों की संख्या
कार्यालय कलेक्टर, बिलासपुर (छ.ग.) के भू-अभिलेख शाखा और राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग में कुल 132 पदों पर भर्ती होगी. जिनमें शीघ्रलेखक वर्ग–03 के कुल 02 पद हैं. जिसमें अनारक्षित के 01 पद, अनु जाति के 01 पद है। सहायक ग्रेड 03 के कुल 56 पद हैं. जिसमें अनारक्षित के 35 पद, अनु जाति के 11 पद, अनु जनजाति के 07 पद, अन्य पि. वर्ग के 03 पद हैं। स्टेनो टाइपिस्ट के कुल 04 पद हैं जिसमें अनारक्षित के 03 पद, अनु जनजाति के 01 पद है। वाहन चालक के कुल 12 पद हैं जिसमें अनारक्षित के 09 पद, अनु जनजाति के 01 पद, अन्य पि. वर्ग के 02 पद हैं। भृत्य के कुल 25 पद हैं जिसमें अनारक्षित के 18 पद, अनु जाति के 06 पद, अनु जनजाति के 01 पद चौकीदार के कुल 08 पद हैं जिसमें अनारक्षित के 07 पद, अन्य पि. वर्ग का 01 पद है। अर्दली का कुल 01 पद है जिसमें अनारक्षित के 01 पद है। फर्राश के कुल 07 पद हैं. जिसमें अनारक्षित के 04 पद, अनु जाति के 01 पद, अनु जनजाति का 01 पद, अन्य पि. वर्ग का 01 पद है। प्रोसेस सर्वर के कुल 09 पद हैं जिसमें अनारक्षित के 04 पद, अनु जाति का 01 पद, अनु जनजाति के 02 पद, अन्य पि. वर्ग के 02 पद हैं। साथ ही भू-अभिलेख शाखा के पद सहायक ग्रेड–03 के कुल 08 पद हैं जिसमें अनारक्षित के 05 पद, अनु जाति के 02 पद, अनु जनजाति का 01 पद है।
शैक्षणिक योग्यताएं
कार्यालय कलेक्टर, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग बिलासपुर में उम्मीदवारों को 05वीं, 08वीं,12वीं पास होना अनिवार्य है. साथ ही सहायक ग्रेड 3, स्टेनो टाइपिस्ट और शीघ्रलेखक के लिए कंप्यूटर में 01 वर्षीय डिप्लोमा प्रमाण पत्र होना चाहिए।
महत्वपूर्ण दस्तावेज
इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए उम्मीदवार को रंगीन आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज नवीनतम फोटो, 05 वीं \10वीं \ 12वीं की अंकसूची, जाति प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र, रोजगार पंजीयन, डिप्लोमा / डिग्री प्रमाण पत्र, का होना अनिवार्य हैं।
आयु सीमा
कार्यालय कलेक्टर, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग बिलासपुर में भर्ती के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 साल से लेकर 35 वर्ष तक तय की गई हैं।
ऐसे होगा चयन
कार्यालय कलेक्टर, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग बिलासपुर भर्ती में उम्मीदवारों का चयन, आवेदन की स्क्रीनिंग, मेरिट सूची, प्रमाण पत्रों के अंको से, कौशल परीक्षा, अनुभव के आधार पर किया जाएगा। वहीं चयनित होने पर उम्मीदवारों को प्रतिमाह 15,600 रुपए से लेकर 91,300 रुपए तक की सैलरी दी जाएगी। भर्ती प्रक्रिया सम्बंधित अन्य जानकारी के लिए उम्मीदवार कलेक्टर ऑफिस, राजस्व विभाग बिलासपुर के विभागीय वेबसाइट bilaspur.gov.in में जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले उम्मीदवार को प्रत्येक पद के लिए पृथक – पृथक आवेदन करना होगा। साथ ही आवेदक को लिफाफे के ऊपर पद का नाम, जाति वर्ग तथा आवेदक का नाम व पता, पिन कोड स्पष्ट रूप से लिखना होगा, उसके तुरंत बाद आवेदन को डाक / स्पीड पोस्ट के माध्यम से 01 जून से 15 जून 2023 तक प्रेषित करना होगा ।