RAIPUR. छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले बयानबाजी भी शुरू हो गई है। इस बीच, सीएम भूपेश बघेल ने भारतीय जनता पार्टी पर बड़ा हमला बोला है। सीएम ने कहा कि बीजेपी के लोग ईडी के भरोसे चुनाव लड़ना चाह रहे थे लेकिन ईडी भी कामयाब नहीं हो पाई इसलिए अब पुराने पन्ने पलटने लगे हैं। वहीं, विहिप की बैठक में धर्मांतरण पर होने वाली चर्चा पर सीएम ने कहा कि चुनाव आ गया है इसलिए भाजपा के लोग धर्मांतरण को मुद्दा बना रहे हैं। अब इनके पास कोई मुद्दा नहीं बचा है। सीएम भूपेश ने कहा कि 2006 में रमन सिंह की सरकार में धर्मांतरण पर कानून बना लेकिन 2018 तक उनकी सरकार इसे लागू नहीं कर पाई। बघेल ने तत्कालीन रमन सरकार में राज्य में ज्यादा चर्च बनाए जाने का आरोप लगाते हुए कहा कि हमें जो भी शिकायत मिली हमने उसकी जांच कराने के साथ ही कार्रवाई भी की। इसके अलावा भी कई मुद्दों पर सीएम भूपेश ने बीजेपी पर निशाना साधा है।
मणिपुर हिंसा पर पीएम के पास समाधान पर बात करने का समय नहीं
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक बार फिर केंद्र सरकार पर हमला किया है। सीएम ने कहा कि मणिपुर हिंसा के समाधान के लिए पीएम मोदी के पास समय नहीं है। आज रायपुर में वित्त विभाग के कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे सीएम भूपेश ने कहा कि बीजेपी के लोग दावा करते हैं कि हमारे राज्य में सांप्रदायिकता नहीं है। 50 दिनों से मणिपुर जल रहा है, लेकिन प्रधानमंत्री के पास समस्या के समाधान के लिए बात करने का समय नहीं है।
हमारे हिस्से का पैसा नहीं दे रही केंद्र सरकार
बीजेपी हर जगह छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार के लोन का जिक्र करती है, इस सवाल पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि आप छत्तसीगढ़ की वित्तीय स्थिति निकाल लीजिए और केंद्र सरकार की वित्तीय स्थिति निकाल लीजिए. मध्य प्रदेश की निकाल लीजिए, उत्तर प्रदेश की निकाल लीजिए। अभी पहला क्वार्टर चल रहा है, हमने कोई लोन नहीं लिया है, लेकिन हमारे पड़ेसी राज्य एमपी ने दो तीन बार लोन ले लिया है, तो और किससे आंकेंगे आप वित्तीय व्यवस्था को आप। एफआरबीएम अधिनियम का हम पालन कर रहे हैं, जबकि भारत सरकार एफआरबीएम अधिनियम के हिसाब से दोगुना लोन ले चुकी है। एफआरबीएम अधिनियम 3 प्रतिशत होना चाहिए, जो भारत सरकार का 7 प्रतिशत है, उल्टे केंद्र सरकार हमारे हिस्से का पैसा नहीं दे रही है।