RAIPUR. कर्नाटक में 224 विधानसभा सीटों पर मतगणना चल रही है। शुरुआती रुझानों में कांग्रेस जीत का जादूई आंकड़ा पार कर चुकी है। इसके के बाद केशभर में कांग्रेस पार्टी द्वारा जीत का जश्न मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में कांग्रेस शासित राज्य छत्तीसगढ़ में भी मिठाई खिलाकर जीत का जश्न मनाया जा रहा है। आज राजीव भवन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने झंडे के साथ जशन मनाया।
कर्नाटक में कांग्रेस की भारी बढ़त पर पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने कार्यकर्ताओं को मिठाई खिलाई। इस दौरान उन्होंने कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस की जीत ऐतिहासिक है। विकास के एजेंडे पर कांग्रेस को वोट मिला है। इसी के साथ खड़गे को धमकी देने वालों को भी करारा जवाब मिला है।
वहीं, सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि चैनलों से मोदी जी फोटो ग़ायब होना जैसे ही शुरू हुआ, देश कर्नाटक का चुनाव परिणाम समझ गया था। सोशल मीडिया पर लिखा कि यह हार नरेंद्र मोदी जी की हार है। सीएम भीपेश ने कहा है कि बीजेपी नेता अब मोदी की जगह योगी का नाम लेने लगे हैं। इसका पता सबसे पहले अरुण साव को चल गया था। अरूण साव ने कहा यूपी की तरह बुलडोजर चलेगा। अरुण साव को मालूम है कि अब मोदी का जादू खत्म हो गया है।
एयरपोर्ट पर खिलाया जीत का लड्डू
वहीं, भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में जाने से पहले रायपुर एयरपोर्ट पर सीएम भूपेश ने कर्नाटक जीत का लड्डू खाया। ये लड्डू कांग्रेस नेताओं को और पत्रकारों को भी मुख्यमंत्री ने खिलाया। रायपुर में हैलीपैड पर अन्य कार्यक्रमों में रवाना होने से पहले भूपेश बघेल ने मीडिया से बात की और कर्नाटक चुनावों को लेकर बड़ा बयान दिया। इस दौरान सीएम ने कहा कि हिमालय से लेकर अब समुद्र तक कांग्रेस ने सफलता हासिल की है। (हिमालय से हिमाचल और समुद्र से दक्षिण भारत का राज्य कर्नाटक मुख्यमंत्री का आशय था) उन्होंने आगे कहा- भाजपा कांग्रेस मुक्त भारत की बात करती रही अब दक्षिण भारत भाजपा मुक्त हो रहा है।