SAKTI. जिले के डभरा के मुख्य मार्ग पर प्रशासन द्वारा बड़ी कार्रवाई करते हुए बेजा कब्जा हटाया गया है। प्रशासन ने जेसीबी की जरिए दर्जनों मकान एवं दुकान को जमींदोज कर दिया है। इससे पूर्व सूचना के बावजूद बेजा कब्जा धारी कब्जा में जमे हुए थे। पीडब्ल्यूडी विभाग के द्वारा सड़क निर्माण और चौड़ीकरण के लिए अवैध कब्जा बाधा बन रहे थे।
बता दें कि सक्ती जिले के डभरा नगर में आज बेजा कब्जा हटाओ अभियान चलाया गया है। जिसके तहत खरसिया डभरा चंद्रपुर मार्ग निर्माण एवं चौड़ीकरण के लिए सड़क के अंतर्गत आने वाले बेजा कब्जा किए हुए दुकान और मकान को जेसीबी से तोड़ा गया है। इस मौके पर प्रशासन एवं पुलिस के सैकड़ों अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
कार्रवाई से पहले बेजा कब्जा धारियों को सूचना दिया गया था, जिसमें उनके द्वारा बेजा कब्जा नहीं हटाया गया था। मुख्य सड़क के दोनों ओर 40 फीट अंतर्गत आने वाले दुकान मकान एवं अन्य कब्जा को हटाया गया। कुछ एक मामलों में प्रशासन के अधिकारियों को वाद विवाद का सामना भी करना पड़ा, लेकिन सड़क चौड़ीकरण के लिए किए जा रहे इस अभियान में जन समर्थन होने के कारण बेजा कब्जाधारियों को भी आखिरकार अपना कब्जा छोड़ना पड़ा है।
डभरा थाना चौक से चंद्रपुर नए बस स्टैंड की ओर मकान एवं दुकान कांप्लेक्स को हटाया गया है। इस दौरान कुछ व्यापारी अपने दुकान के सामान रखे हुए थे उन्हें हटाने का मौका देते हुए दुकान को जमींदोज किया गया है। सड़क चौड़ीकरण एवं नाली निर्माण के लिए कब्जा हटाया गया है।
इस बारे में एसडीएम दिव्या अग्रवाल ने बताया कि अतिक्रमण जो था यहाँ सभी को पता है। आज राजस्व विभाग, पुलिस विभाग, पीडब्ल्यूडी विभाग ने मिलकर अतिक्रमण हटाया है। वहीं इस मामले में राकेश द्विवेदी एसडीओ पीडब्ल्यूडी ने कहा कि जहां जहां अतिक्रमण किया गया था, जहां उसे हटाया गया है।