DURG. भिलाई इस्पात संयंत्र में असिस्टेंट मैनेजर के पद पर कार्यरत एक कर्मचारी कृष्णकांत वर्मा ने अपने मूल निवास सेलुद गांव में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली हैं। इस मामले में BSP प्रबंधक द्वारा काम को लेकर उनपर दबाव डालने की बात सामने आई हैं।
जानकारी के मुताबिक, यह मामला उतई थाना क्षेत्र का है। इसमें उतई पुलिस को मृतक के जेब से एक सुसाइट नोट मिला है। इसमें मृतक द्वारा मृत्यु का कारण लिखे जाने की बात कही जा रही है। उतई पुलिस को सोमवार को सूचना मिली कि ग्राम सेलूद निवासी कृष्णकांत वर्मा ने अपने घर में फांसी लगा ली हैं। वह बीएसपी में नौकरी करने के दौरान रिसाली में रहता था। लेकिन उस दिन वह काम पर न आकर अपने मूल गांव सेलूद चले गए।
बताया जा रहा है, कि जब वह अपने मूल गांव पहुंचे तो उन्होंने अपने छोटे भाई शशिकांत वर्मा को मैसेज कर गांव पहुंचे की जानकारी दी। जिसके बाद घर पहुंचकर उन्होंने एक कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। कुछ समय बाद घरवालों ने कृष्णकांत वर्मा का शव फंदे पर लटका हुआ देखा। इसके बाद घर वालों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। शव को फंदे से उतारकर पीएम के लिए भेजा गया। इसके बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है।