RAIPUR. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 9 साल पूरे होने पर पर कांग्रेस ने सवाल पर बीजेपी ने पलटवार किया है। इन सवालों के जवाब के रूप में भाजपा ने उल्टा कांग्रेस से 27 सवाल पूछ डाले है । भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव का कहना है कि भाजपा ने जो 27 सवाल कांग्रेस से पूछे हैं…वो सवाल एक तरह से कांग्रेस के उन 9 सवालों के जवाब है जो कांग्रेस ने पीएम नरेंद्र मोदी के 9 साल पूरे होने पर भाजपा से किए हैं ।
प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव का कहना है मोदी सरकार के 9 साल बेमिसाल रहे हैं । इन 9 सालों में देश में आधारभूत संरचना पर बड़ा काम हुआ है । देश जब भी आगे बढ़ता है तो कांग्रेस को तकलीफ होती है…ऐसे समय में देश की तारीफ करने के बजाए कांग्रेस सिर्फ सवाल पूछती है । आज देश में न LIC का पैसा डूबा और न ही SBI का, लेकिन फिर भी कांग्रेस ने इनकी छवी खराब करने की कोशिश की है । अरुण साव का कहना है की भाजपा छत्तीसगढ़ में पीएम मोदी के नौ साल की उपलब्धि को जनता के बीच लेकर जाएंगी ।
वहीं केंद्र प्रवर्तित योजनाओं के नाम रखने का अधिकार को राज्यों को भी दिए जाने की मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मांग पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव का कहना है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का इस तरह का बयान शोभा नहीं देता । केंद्र में लंबे समय तक कांग्रेस की सरकार रही है, तब भी राज्य सरकार अपना अंश देती थी लेकिन किसी भी राज्य में इस तरह की मांग नहीं की गई।
अरुण साव का कहना है कि आज कांग्रेस चौतरफा घिर गई है इसलिए कांग्रेसी नेता ऐसी बात कर रहे हैं । अरुण साव का कहना है कि छत्तीसगढ़ में भी कई योजनाएं संचालित हो रही हैं, जिसका नाम कांग्रेस ने अपने नेताओं के नाम पर रखा है जबकि उनका पैसा राज्य सरकार दे रही है। इसलिए संवैधानिक पद पर बैठे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को इस तरह बात नहीं करनी चाहिए।
इसके पहले आज बिलासपुर में भी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने अलग -अलग मुद्दों को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा है। साव ने कहा कि, संसद भवन देश के लोकतंत्र का मंदिर है, उसके लोकार्पण का कार्यक्रम किया जा रहा है। ऐसे में सभी को इसमें शामिल होना चाहिए। नरेंद्र मोदी के विरोध के चक्कर में विरोधी देश के संविधान के विपरीत बात और काम कर रहे हैं। यह कांग्रेस के लिए भी ठीक नहीं है। कांग्रेस देश की सबसे पुरानी पार्टी है। देश के संविधान देश के संसद भवन का सम्मान उन्हें करना चाहिए।
आगे साव ने कहा कि आज कांग्रेस पार्टी ना केवल देश में अप्रासंगिक हो गई है, बल्कि मुद्दा विहीन भी हो गई है। मोदी विरोध के चक्कर में यह देश का अपमान, संविधान का अपमान करने से भी नहीं चूक रहे हैं। आज जिस प्रकार कांग्रेस के हालात हैं यह बताता है कि संसद भवन के लोकार्पण के कार्यक्रम का यह क्यों बहिष्कार कर रहे हैं। अपनी बातें कहना एक बात है लेकिन बहिष्कार का निर्णय उचित नहीं है। सभी के लिए, देश के लिए ये गौरव की बात है। देश के सबसे बड़े लोकतंत्र का मंदिर है, उसके लोकार्पण कार्यक्रम में सभी को आना चाहिए।
आगे साव ने कांग्रेस का इतिहास बन गया है देश की उपलब्धि देश का सम्मान इन्हें बर्दाश्त नहीं होता है। पिछले 9 सालों में देश ने जो तरक्की की है, देश के आम लोगों के जीवन में जो परिवर्तन आया है। दुनिया में भारत का मान सम्मान प्रतिष्ठा जिस तरह से बढ़ा है, कांग्रेस को उससे बेचैनी हो रही है। कांग्रेस हमेशा से देश के मान सम्मान, गौरव को बर्दाश्त नहीं करती है। इसलिए इस तरह की बातें कर रही है। आगे साव ने कहा कि भगवान राम हमारी आस्था, श्रद्धा और विश्वास का केंद्र हैं। कांग्रेस पार्टी का इतिहास रहा है कभी राम को काल्पनिक बताते हैं, कभी भगवान राम के मंदिर के निर्माण में रोड़े अटकाते हैं, कभी राम सेतु के अस्तित्व को नकारते हैं, अस्तित्व पर प्रश्न उठाते हैं। यदि आज उन्हें सद्बुद्धि आई है तो यह अच्छा है, लेकिन इसे स्वार्थ वश ना कर, मन में आस्था और श्रद्धा से करें तो ही ठीक है।
आगे साव ने कहा कि जिस दो हजार के नोट को आरबीआई ने बंद किया है इससे आम लोगों को कोई फर्क नहीं पड़ रहा है। आम लोगों के हाथ में, जेब में दो हजार का नोट नहीं था। इनके पास ब्लैक मनी है, जो बड़ी संख्या में नोट छुपा कर रखे हैं, अवैध धन जिनके पास है, असल में उनको ही तकलीफ, उनको ही दर्द हो रहा है। आम जनता को इससे किसी प्रकार की कोई तकलीफ नहीं है।