SURAJPUR. छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहा है. ऐसे में सत्ताधारी पार्टी और विपक्षी पार्टी के नेताओं के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है. ताजा मामला सूरजपुर जिले का है, यहां कांग्रेस की छात्र संगठन NSUI और दूसरी छात्र संगठन ABVP के बीच जुबानी जंग चल रही है.
बताया जा रहा है कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् सूरजपुर द्वारा CGPSC के नतीजो में गड़बड़ी करने का आरोप लगाते हुए प्रदेश की कांग्रेस सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया जा रहा था. ABVP का आरोप है कि बड़े नेताओं और रसूखदारों के रिश्तेदारों को ही CGPSC के मेरिट लिस्ट में जगह दिया गया है. मध्यमवर्गीय परिवार के विद्यार्थियों के साथ प्रदेश सरकार ने धोखेबाजी की है.
इस प्रदर्शन के बाद जब एक पत्रकार ने विद्यार्थी परिषद् के जिला संयोजक अंकुर पटेल से पूछा कि NSUI आप पर आरोप लगाती है कि आप उनके खिलाफ अनर्गल बयानबाजी करते हैं. इस सवाल का जवाब देते हुए जिला संयोजक अंकुर पटेल कहते हैं कि कौन NSUI मैं किसी NSUI को नहीं जानता…मैं केवल उनके खिलाफ बोलता हूँ जो छात्रों के अहित में काम करते हैं और आगे भी वैसे लोगों के खिलाफ बोलता रहूँगा. हम केवल ABVP को जानते हैं जो…
ये है पूरा मामला
हालही में NSUI के प्रदेश अध्यक्ष सूरजपुर के महाविद्यालय में किसी कार्यक्रम में पहुंचे थे. उसी कार्यक्रम का एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें ऐसा दिख रहा है कि NSUI कार्यकर्ता और स्टाफ के बीच बहस हो रही है. इसी मामले को लेकर विद्यार्थी परिषद् द्वारा सोशल मीडिया में पोस्ट वायरल करके बताया गया कि NSUI कार्यकर्ता महाविद्यालय में गुंडागर्दी कर रहे थे. और उनके वजह से कुछ छात्रा जिन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रम में हिस्सा लिया था. वे अपनी प्रस्तुति नही दे पाई.
सोशल मीडिया पर चल रहे पोस्ट के खिलाफ NSUI कार्यकर्ता चंदन गुप्ता ने ये बयान दिया था कि ABVP के कार्यकर्ता अंकुर पटेल NSUI के कार्यकर्ताओं के ऊपर अनर्गल टिप्पणी और बयानबाजी करके संगठन की छवि धूमिल करने का प्रयास कर रहे हैं. साथ ही कहा कि ABVP के कार्यकर्ताओं को शर्म आनी चाहिए. इसी टिप्पणी के जवाब में अंकुर पटेल ने NSUI को न पहचानने वाला बयान दिया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.
प्रदेश में विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है. सभी नेताओं और छात्र नेताओं की सक्रियता बढ़ते जा रही है. छात्र संगठन भी अपनी सरकार लाने का पूरा प्रयास कर रहे हैं, इसलिए NSUI प्रदेश सरकार द्वार किये अच्छे कार्यों को जनता के सामने लगातार रखने का प्रयास कर रही है. तो वहीं विद्यार्थी परिषद् के कार्यकर्ता सरकार की गलतियों को जनता के सामने रखने का एक भी मौका नहीं छोड़ना चाहते हैं. सूरजपुर में चल रही ये बयानबाजी इसी चुनावी माहौल का असर है.