DURG. भिलाई-दुर्ग सहित जिले के 25 स्थानों पर ट्रैफिक पुलिस इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम लगाएगी। इससे न केवल यातायात आसान होगा, साथ ही जाम जैसी स्थिति की खबर भी चंद सेकंड में मिलेगी। इसके लिए ट्रैफिक पुलिस ने 60 करोड़ का बजट बनाया है और इसी के तहत नगर निगम भिलाई इस्पात संयंत्र सहित उद्योगपति एवं शहर की स्वयंसेवी संस्थाएं पुलिस की मदद करेंगी। बता दें कि पिछले महीने दुर्ग पुलिस ने हाई डेफिनेशन कैमरे का ट्रायल भी कंट्रोल रूम के पास से लिया था जिसके बाद सभी वरिष्ठज अधिकारियों ने मिलकर इसका का नाइट और डे व्यू भी देखा था।जानकारी के अनुसार भिलाई के पटेल चौक, मालवीय चौक, नेहरू नगर चौक, सुपेला, पावर हाउस चौक, सिरसा-गेट समेत जिले के 25 स्थानों पर (आईटीएमएस) लगाया जाएगा। इसके लिए ट्रैफिक पुलिस ने करीब 60 करोड़ का प्रोजेक्ट बनाया है। प्रत्येक चौक में तीन अलग-अलग तरह के कैमरे होंगे जो ऑनलाइन एक दूसरे से जुड़े रहेंगे। इससे यातायात के नियमों को जैसे ही कोई तोड़ेगा, वैसे ही उसकी जानकारी कंट्रोल रूम को मिल जाएगी। रेड सिग्नल तोड़ना, निर्धारित गति से अधिक गति से वाहन चलाना, रांग साइड से गाड़ी चलाते हुए आना आदि शामिल होगा।
इसके साथ ही यदि कभी किसी चौक में जाम की स्थिति बनती है तो उसकी सूचना भी आटोमेटिक ही उससे लगे आगे के सभी चौक तक भी पहुंच जाएगी। इसके साथ ही इमरजेंसी में ट्रैफिक डायवर्सन से लेकर अनाउंसमेंट तक भी इसके द्वारा होगा। और चार बार चालान बनने पर वाहन चालक का लाइसेंस कैंसिल हो जाएगा।
इनका चालान तुरंत होगा
इसकी जानकारी खुद दुर्ग एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने दी। एसपी के मुताबिक सिस्टम से चालानी कार्यवाई में भी आसानी होगी, जो कि 4 तरह से पहुंचेगा। पहला बिना सीट बेल्ट के कार चलाने, बिना नंबर की गाड़ी चलाने, हेलमेट न लगाने, रेड सिग्नल तोड़ने वाले समेत अन्य ट्रैफिक नियमों को तोड़ा तो चालान घर पहुंचेगा। वहीं ई-चालन वॉट्सएप, एसएमएस, ई-मेल और डाक के माध्यम से घर पहुंचेगा।