SAKTI. सक्ती जिला कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक लेकर विभागीय काम-काज की समीक्षा की, वहीं कलेक्टर ने विभागीय अधिकारियों से समय-सीमा में लंबित आवेदनों के संबंध में चर्चा कर शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिया है। कलेक्टर ने कहा कि गर्मियों में आगजनी का खतरा बना रहता है। इसके लिए संबंधितों को संवेदनशील एवं अन्य स्थानों पर पुख्ता इंतजाम करने निर्देश दिए।
कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना ने कहा कि जिले गांवों में सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण कार्य निर्धारित समयावधि में पूर्ण किया जाना है। सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण से ग्रामीण क्षेत्रों में हर परिवार की आर्थिक स्थिति का पता करना है, ताकि कुछ योजनाओं से वंचित वर्गों के बारे में जानकारी मिल सके। इस सर्वेक्षण से विभिन्न योजनाओं से वंचित हितग्राही नयी सूची में शामिल हो सकेंगे।
सर्वे टीम ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर जाकर मोबाईल एप्लीकेशन के माध्यम से सर्वे का कार्य कर रही है। जिले के ग्रामीण परिवारों का छत्तीसगढ़ सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण कार्य हेतु अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। कलेक्टर ने शासन के निर्देशानुसार अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण कार्य गंभीरतापूर्वक करने के निर्देश दिए हैं।
इसके अलावा उन्होंने कहा कि बेरोजगारी भत्ता का ऑनलाइन आवेदन 01 अप्रैल से शुरू हो गया है, जिसका सत्यापन सावधानी के साथ करें। राजस्व अधिकारियों से समय-सीमा के लंबित आवेदनों का निर्धारित समय में निराकृत करने के निर्देश दिए। साथ ही अविवादित नामांतरण आदि के प्रकरणों को निर्धारित समय-सीमा में ही निराकृत करने को कहा।
उन्होंने राजस्व अधिकारियों को प्राथमिकता से राजस्व प्रकरणों का निराकरण करने के निर्देश दिए। बैठक में वन विभाग, जल जीवन मिशन, स्वास्थ्य, लोक निर्माण विभाग, शिक्षा विभाग, समाज कल्याण विभाग पशुधन विकास विभाग, खेल एवं युवा कल्याण विभाग की विस्तार से समीक्षा की गई। इस अवसर पर जिले के सभी अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।