RAIPUR. युवाओं से चर्चा में मुख्यमंत्री ने कहा कि उनके लिए आज बहुत बड़ा दिन है। आज मुख्यमंत्री ऑनलाइन बेरोजगारी भत्ता दे रहे हैं। लगभग 70 हजार बच्चे पात्र पाये गए हैं। जिसके लिए कभी भी आवेदन कर सकते हैं जाहिर सी बात हैं इससे आवेदनकर्ताओं की संख्या भी बढ़ेगी। चर्चा में वर्चुअल रूप से सरगुजा के हितेश ने बताया बेरोजगारी भत्ता से मिली राशि से आगे पढ़ाई में मदद मिलेगी। उसी वर्चुअल में जुड़ी मेघा खांडेकर ने बताया कि उनकी मम्मी हाउसवाइफ हैं, और पिता नहीं है। इस पैसों से उसको अपने सपनों को पूरा करने में मदद मिलेगी साथ ही दिये गए पैसों का बेहतर उपयोग करने की बात कही। इस दौरान मुख्यमंत्री ने लोगों से कहा कि वे उन्हें रोजगार दिलाने की दिशा में निरंतर कार्य कर रहे हैं।
वहीं रायगढ़ से जुड़ी ईश्वरी साहू ने कहा कि वह पीजीडीसीए की पढ़ाई कर रही हैं और उनकी मम्मी सिलाई का काम करती हैं। पिता प्राइवेट स्कूल में टीचर हैं जिनका वेतन काफी कम है। इस कारण से बेरोजगारी भत्ता से मिले पैसों से उन्हें आगे की पढ़ाई के लिए काफी मदद मिलेगी। मुख्यमंत्री ने बेरोजगारी भत्ते की पात्रता को काफी शिथिल किया, इससे बड़ी संख्या में युवाओं को लाभ मिला हैं। वहीं कोरिया से कोमल ने बताया कि वह एमएससी कर रही हैं और आगे शिक्षिका बनना चाहती हैं। आगे की पढ़ाई के लिए वह इस राशि का उपयोग करना चाहती हैं।
दुर्ग से ऐश्वर्या साहू ने बताया कि उसने बीएड की पढ़ाई पूरी कर ली हैं और अब आगे की पढ़ाई करना चाहती हैं। ऐश्वर्या ने मुख्यमंत्री को डीबीटी से आया एसएमएस भी दिखाया जिसमें भत्ते की राशि आई थी। इसमें मुख्यमंत्री ने खुशी जताई।
सरगुजा से प्रियंका पैकरा ने बताया कि वह इस पैसे से प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करेंगी और उसने वादा किया कि वह डिप्टी कलेक्टर, कलेक्टर जरूर बन के दिखाएगी।आगे इसी वर्चुअल कड़ी से जुड़े महासमुंद के ऋषभ चंद्राकर, रायपुर की संजना तिवारी, बिलासपुर से जुड़े वैभव, ने बेरोजगारी भत्ते को लेकर बहुत सी बातें बताई जिसमें उनको बेरोजगारी भत्ते से किस तरह और कितनी मदद मिल रही हैं यह उन्होंने बताया। मुख्यमंत्री ने बेरोजगारी भत्ता देने का उद्देश्य बताते हुए कहा कि इससे जितने भी बेरोजगार हैं वो आगे की पढ़ाई कर सकेंगे। जिससे उन्हें आगे चलकर रोजगार का मौका मिलेगा और बेरोजगार अपने सपनों को पूरा कर सकेंगे।
बेरोजगारी भत्ता शासन का छोटा सा सहयोग – सीएम बघेल
इस कड़ी में मुख्यमंत्री ने बरोजगारी भत्ता पा रहे युवाओं से उनकी उत्सुकता जानी। उन्होंने बताया कि 67 हजार लोगों को आज राशि अंतरित कर दी गई हैं। इस दौरान मुख्यमंत्री ने युवाओं से चर्चा की जिसमें सबने बेरोजगारी भत्ता से मिली राशि का अपने जीवन में उपयोग बताया। मुख्यमंत्री ने इसे शासन की ओर से छोटा सा सहयोग बताया हैं। इसके साथ ही सीएम ने भत्ता पाने के लिए बताया कि इसके लिए आपको केवल ऑनलाइन आवेदन करना हैं डीबीटी से आपको राशि दे दी जाएगी। एक महीने में 16 करोड़ रुपये की राशि अंतरित की गई हैं। इसके नियम पहले काफी कठिन थे, लेकिन अब ढाई लाख रुपये तक के आय वाले इसके लिए पात्र हैं।
मुख्यमंत्री भूपेश ने कहा कि मैं आज इस राशि का वितरण तो कर रहा हूं लेकिन सच्ची खुशी तब होगी जब आपको रोजगार मिलेगा। इसके लिए भी 6 महीने की कार्ययोजना बनाई गई हैं और प्रशिक्षण के लिए भी पूरी व्यवस्था कर ली गई हैं। इसी के साथ उन्होंने सभी के सपने साकार हों यह कामना भी की। उन्होंने आगे अपने सम्बोधन में बताया कि एक महीने के भीतर इतना बड़ा काम करना बहुत कठिन था लेकिन रिकॉर्ड समय में काम कैसे किया जा सकता हैं यह इसका सबसे बड़ा उदाहरण हैं। उन्होंने इससे जुड़े मंत्री उमेश पटेल, प्रमुख सचिव आलोक शुक्ला और उनकी पूरी टीम को समय सीमा में काम पूरा होने की बधाई दी।