BHILAI. भारतीय जनता पार्टी का स्थापना दिवस शुक्रवार को देशभर के भाजपा कार्यकर्ताओं ने धूमधाम से मनाया था I इस अवसर पर रिसाली मंडल, वार्ड नंबर 01 के तीनों बूथों में अपील समिति सदस्य एवं तालपुरी वार्ड पार्षद सविता धवस के नेतृत्व मे भारतीय जनता पार्टी का स्थापना दिवस समारोह गरिमामय रूप से वरिष्ठ कार्यकताओं की उपस्थिति में मनायत गयाI इस अवसर पर वरिष्ठ कार्यकर्ता अशोक कुलकर्णी उपस्थित रहेI
विश्व की सबसे बड़ी लोकतांत्रिक कार्यकर्ता वाली पार्टी बीजेपी
इस अवसर पर रिसाली नगर के राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नगर बौद्धिक प्रमुख तोरण लाल सिन्हा ने कहा कि आज बीजेपी विश्व की सबसे बड़ी सदस्य संख्या वाली लोकतांत्रिक तरीके से कार्यकर्ता वाली पार्टी है, जो की राष्ट्र के बारे मे चिंतन मनन करने वाली पार्टी है और देश हित में सोचने वाले नेतृत्व कर्ता,और इसमें कार्यकर्त्ता है इसी विचारधारा को लेकर केंद्र सरकार के मुखिया नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रहित में कार्य करते हुए पूरे विश्व में भारत देश का परचम लहरा रहे हैंI साथ ही मां भारती का गौरव बढ़ा रहे हैंI
वहीं करण कनौजिया ने बीजेपी के स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दीं और कहा कि जनसंघ और बीजेपी अब तक काफी लंबा सफर तय कर चूका है, वहीं इसे जुड़ी जानकारी विस्तार से कार्यकर्ताओं को दीI इस अवसर पर महिला मोर्चा की कार्यकर्ता द्वारा कमल चिन्ह की रंगोली बनाई गई और बीजेपी का ध्वज फहराया गया साथ ही संगठन का गीत गाया गयाI
कार्यकर्म शामिल हुए ये कार्यकर्ता
बता दें इस अवसर पर सविता धवस पार्षद, करण कनोजिया, नरेंद्र केला,भावना देशमुख, बबिता केला, नरेंद्र त्रिपाठी,रूपेंद्र वर्मा, तोरण लाल सिन्हा, संगीतआ खेडकर,मुकेश सिन्हा,अशोक कुलकर्णी, आर एस सिंह,राज पवार, पी साहू, वीना सिंह,मंजू मांढरे, रश्मि राजपूत, उपस्थित रहे, वहीं कार्यक्रम संचालन का संचालन नरेंद्र केला ने किया।