NEW DELHI. सोमवार को सोने के रेट में भारी तेजी देखने को मिली। देश में पहली बार 10 ग्राम सोने की कीमत 60,000 के पार चली गई। वायदा बाजार (MCX Gold Price Today) पर 24 कैरेट सोने ने 60,455 की रिकॉर्ड ऊंचाई को छू लिया। एमसीएक्स के साथ-साथ कॉमेक्स पर भी सोने में तेजी है और कीमत 2000 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच गई है। अमेरिकी बैंकिंग क्षेत्र के कमजोर होने, शेयर बाजार और अन्य जिंसों में निवेशकों द्वारा भारी बिकवाली के बाद निवेशक अब जमकर सोना खरीद रहे हैं। यही वजह है कि भारतीय और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोने की कीमतों में लगातार इजाफा हो रहा है।आज सुबह एमसीएक्स पर सोना 59,418 रुपये पर खुला। इसके बाद सोने के दाम ने जो दौड़ लगाई, तो यह 1,037 रुपये उछलकर 60,455 रुपये पर कारोबार करने लगा। हालांकि, बाद में इसके दाम में कुछ कमी जरूर देखी गई। इससे पहले एमसीएक्स पर इसका ऑल टाइम हाई 58,847 रुपये प्रति 10 ग्राम था।
चांदी के भाव में भी दिखी तेजी
सोने के साथ-साथ चांदी में भी आज तेजी देखी जा रही है। चांदी की कीमत आज एमसीएम पर 69,550 रुपये पर पहुंच गई। एमसीएक्स पर चांदी कल के बंद भाव से 551 रुपये बढ़कर 69,052 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही थी।
अमेरिकी बैंकों के पतन का असर
अमेरिका में सिलिकॉन वैली बैंक और सिग्नेचर बैंक के पतन के बाद प्रसिद्ध स्विस निवेश बैंक क्रेडिट सुइस भी बिक गया। इस बैंकिंग संकट की वजह से दुनिया भर के शेयर बाजारों में बड़ी बिकवाली है। अगर अमेरिका में बॉन्ड रेट नीचे जाता है, तो डॉलर इंडेक्स भी नीचे जाता है। अमेरिकी बैंकिंग क्षेत्र के और कमजोर होने की भी संभावना है। इसी वजह से निवेशक स्टॉक बेचकर सोने में निवेश करते हैं। ज्यादातर ब्रोकरेज का कहना है कि आने वाले महीनों में सोने में और तेजी आ सकती है।