चंद्रमा मकर राशि में गोचर करेगा। राहुकाल 09:35 बजे से 11:05 बजे तक रहेगा, इस दौरान कोई नया काम शुरू न करें। चंद्रमा के गोचर यानी राशियों में भ्रमण के आधार पर इंदौर के ज्योतिषाचार्य पंडित गिरीश व्यास (pt. girish vyas) बता रहे हैं 18 मार्च का राशिफल। तीरंदाज (tirandaj.com) पर जानिए आज क्या कह रहे हैं आपके तारे-सितारे……..
मेष – मेष राशि के जातकों को अपने आत्मविश्वास से बड़े काम करने चाहिए तथा अपनी स्वयं पर सकारात्मक सोच रखनी चाहिए, ठीक रहेगा। राजनीतिक मामलों में पदोन्नति के योग बनेंगे तथा उसके रखरखाव के लिए भी आपको थोड़ा परिश्रम करना पड़ सकता है, आगे लाभ होगा। दुर्गा चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग सफेद एवं शुभ अंक 8
वृषभ – वृषभ राशि के जातकों को अपने लिए थोड़ा वक्त निकालना चाहिए एवं व्यापार व्यवसाय की वृद्धि के लिए सही योजनाओं पर काम करना चाहिए उचित रहेगा। आर्थिक स्थिति मजबूत बनेगी तथा बाहर से धन प्राप्ति के योग बन रहे हैं। नारायण कवच का पाठ करें।
शुभ रंग हरा एवं शुभ अंक 9
मिथुन – मिथुन राशि के जातक आज किसी धार्मिक स्थल पर जाकर अधिक समय व्यतीत कर सकते हैं तथा मानसिक शांति के लिए किसी ब्राह्मण से मुलाकात कर सकते हैं। किसी से कर्ज ना ले उचित रहेगा। दुर्गा चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग नीला एवं शुभ अंक 7
कर्क – कर्क राशि के जातक घर के उचित रखरखाव को लेकर अधिक परिश्रम करेंगे तथा घर वालों को भी अपने कार्य में सम्मिलित करेंगे, जिससे घर का माहौल सुधरेगा एवं रखरखाव संबंधी बहुत सारी समस्याएं समाप्त होगी। व्यापार व्यवसाय में वृद्धि के योग बन रहे हैं तथा व्यापारियों से अच्छा तालमेल बनेगा। हनुमान चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग लाल एवं शुभांक 4
सिंह – सिंह राशि के जातकों को आज अपने मन मुताबिक कार्य करने का अवसर मिलेगा जिससे आप स्पोर्ट्स तथा खेल संबंधी क्षेत्र में खासा लाभ प्राप्त करेंगे। अपने लिए उचित साथी का चयन भी कर सकते हैं तथा घर में खुशियों का माहौल भी बन सकता है। आज थोड़ा धन खर्च में अपना हाथ रोके ठीक रहेगा। दुर्गा चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग पीला एवं शुभ अंक 6
कन्या – कन्या राशि के जातक का नौकरी पैसे से संबंधित बाहर जा सकते हैं तथा अपने बॉस की बात सुनने से उचित सम्मान पा सकते हैं। किसी महिला साथी के साथ तालमेल बनेगा तथा आर्थिक लाभ के योग बनेंगे इससे व्यापार में वृद्धि के लिए प्रयास कर सकते हैं। रामरक्षा स्तोत्र का पाठ करें।
शुभ रंग काला एवं शुभांक 3
तुला – तुला राशि के जातकों को आज के परिवार में किसी भी प्रकार की चर्चा से पूर्व विचार करना चाहिए, ठीक रहेगा अन्यथा विवाद होने के योग बन रहे हैं। प्रॉपर्टी को लेकर शांत रहें कुछ समय पश्चात आप के हक में फैसला आएगा। कोर्ट कचहरी के मामलों में थोड़े ग्रह अनुकूल ना होने से हमें हार का सामना करना पड़ेगा। ॐ विष्णवे नमः का जप करें।
शुभ रंग बैंगनी एवं शुभांक 2
वृश्चिक – वृश्चिक राशि के जातक अपने लिए उचित वर की तलाश करेंगे तथा परिवार के साथ बाहर जाने में रुचि दिखाएंगे। आर्थिक मामलों में थोड़ी अवनति हो सकती है, परंतु शिक्षा के क्षेत्र में लाभ मिलने के योग बन रहे हैं, जिससे युवा वर्ग के लोगों को खासा लाभ भी प्राप्त होगा तथा मन प्रफुल्लित भी रहेगा। ॐ महादेवाय नमः का जप करें।
शुभ रंग आसमानी एवं शुभ अंक 7
धनु – धनु राशि के जातक किसी भी प्रकार के अर्जेंट काम के लिए किसी अन्य पर भरोसा ना करें, अन्यथा काम बिगड़ सकता है, जो हाथ में आया हुआ काम स्वयं ही करें तो ठीक रहेगा। प्रॉपर्टी के बंटवारे को लेकर अच्छे रिजल्ट सामने आएंगे तथा परिवार के साथ मेलजोल बढ़ेगा तथा भाई बहनों में प्रेम रहेगा। ओम कृष्णाय वासुदेवाय नमो नमः का जप करें।
शुभ रंग नीला एवं शुभ अंक 6
मकर – मकर राशि के जातकों को आज अपने घर से दूर रहना पड़ सकता है तथा अलगाव की स्थिति भी बन सकती है। पति पत्नी के रिश्ते में खटास आ सकती हैं तथा घर का माहौल थोड़ा नकारात्मक बनने से किसी भी काम में मन नहीं लगेगा एवं महत्वपूर्ण कार्य छूटेंगे। शिव चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग गुलाबी एवं शुभ अंक 2
कुंभ – कुंभ राशि के जातक किसी भी परिस्थिति में अपने दुश्मन से हाथ न मिलाएं तथा किसी भी शर्त पर एग्री न हो अन्यथा बड़े नुकसान होने के योग हैं। नौकरी संबंधी लाभ होंगे तथा आज किसी पुराने मित्र से मुलाकात आपको धन लाभ भी करा सकती हैं। ॐ गोविंदाय नमो नमः का जप करें।
शुभ रंग ग्रे एवं शुभांक 5
मीन – मीन राशि के जातक अपने लिए किसी वाहन को खरीद सकते हैं एवं लंबी दूरी की यात्रा कर सकते हैं। अधिक लोन न लेवे, जितना हो सके थोड़े में गुजारा करें ठीक रहेगा। आस पड़ोस में किसी प्रकार का विवाद ना करें अन्यथा शारीरिक कोई नुकसान होने के योग बन रहे हैं। ओम् शनैश्चराय नमः का जप करें।
शुभ रंग लाल एवं शुभांक 1
व्यक्ति को अपने फलादेश के लिए अपनी कुंडली का विचार किसी योग्य ज्योतिषी से जरूर करवाना चाहिए। आप चाहें तो कुंडली विवेचना कराने के लिए ज्योतिष कर्मकांड मर्मज्ञ एवं भागवताचार्य पंडित गिरीश व्यास से मोबाइल नंबर 9926700361 या ईमेल girishvyas121212@gmail.com पर संपर्क कर सकते हैं। आचार्य गिरीश व्यास जी से ऑनलाइन ज्योतिष सीखने के लिए भी संपर्क कर सकते है।