WASHINGTON. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर ने अपने फीचर्स में एक और बदलाव किया है। नए बदलाव के तहत जिन यूजर्स ने ट्विटर ब्लू फीचर की सदस्यता नहीं ली है, उन्हें एसएमएस-आधारित टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन को हटाने के लिए कहा गया है। कंपनी ने यूजर्स को 19 मार्च 2023 तक इस फीचर को हटाने के लिए कहा है।
20 मार्च से आपको या तो ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन के लिए भुगतान करना होगा। ऐसा नहीं करने पर ट्विटर अकाउंट को हैक होने या कंप्रोमाइज होने से बचाने के लिए वेरिफिकेशन का दूसरा विकल्प चुनना होगा। बता दें कि टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन आपके अकाउंट को सिक्योर रखने का बेहतर तरीका है।
ट्विटर ने साल 2013 में टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन की शुरुआत की थी। इसे इनेबल करने के 3 विकल्प दिए गए थे। टेक्स्ट मैसेज, सिक्योरिटी की और ऑथेंटिकेटर ऐप। वर्तमान में Twitter टेक्स्ट मैसेज के लिए शुल्क लेगा, लेकिन सुरक्षा कीज और सत्यापन के लिए आपके खाते को सुरक्षित करना मुफ्त है।
Use of free authentication apps for 2FA will remain free and are much more secure than SMS https://t.co/pFMdxWPlai
— Elon Musk (@elonmusk) February 18, 2023
बताते चलें कि मस्क को ब्लू सब्सक्रिप्शन पॉलिसी लागू करने का आइडिया प्रोडक्ट मैनेजर एस्थर क्रॉफर्ड दिया था। जिससे ट्विटर की मोटी कमाई हुई थी। मगर, हाल ही में मस्क ने उन्हें भी नौकरी से निकाल दिया है। दरअसल, एस्थर की एक तस्वीर वायरल हुई थी, जिसमें वे ट्विटर के कार्यालय में स्लीपिंग बैग पर सोती हुई दिखाई दी थीं।
खाते का वैरिफिकेशन
आप वन-टाइम वन-टाइम पासवर्ड (OTP) जनरेट करने के लिए Google ऑथेंटिकेटर, ऑटि, माइक्रोसॉफ्ट ऑथेंटिकेटर, यूबिको ऑथेंटिकेटर जैसे थर्ड-पार्टी एप्लिकेशन का उपयोग कर सकते हैं। इसे आपको लॉगिन प्रक्रिया के दौरान दर्ज करना होगा। इन ऐप्स को आप Android और iOS दोनों पर डाउनलोड कर सकते हैं। साथ ही Twitter फिजिकल सिक्योरिटी की जैसे YubiKey का समर्थन करता है। यह उपयोगकर्ताओं को सुरक्षा की एक अतिरिक्त लेयर देता है।