INDORE. चंद्रमा मेष राशि में गोचर करेगा। राहुकाल 09:30 बजे से 11:03 बजे तक रहेगा, इस दौरान कोई नया काम शुरू न करें। चंद्रमा के गोचर यानी राशियों में भ्रमण के आधार पर इंदौर के ज्योतिषाचार्य पंडित गिरीश व्यास (pt. girish vyas) बता रहे हैं 25 मार्च का राशिफल। तीरंदाज (tirandaj.com) पर जानिए आज क्या कह रहे हैं आपके तारे-सितारे……..
मेष – मेष राशि के जातकों को किसी प्रकार से हड़बड़ाहट में फैसले नहीं लेना चाहिए अन्यथा कोई बड़ा नुकसान हो सकता है तथा काम बिगड़ सकता है। वाहन को चलाते समय सतर्क रहें तथा लंबी दूरी की यात्रा से बचें। दुर्गा चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग नीला एवं शुभ अंक 8
वृषभ – वृषभ राशि के जातकों को पारिवारिक समस्याओं का निदान होने से क्षमता बढ़ेगी तथा मानसिक विचलन से दूरी बनेगी। अपने प्रेमी से या जीवनसाथी से संबंध अच्छे रहेंगे तथा आज का दिन खुशनुमा निकलेगा। शिव चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग पीला एवं शुभांक 2
मिथुन – मिथुन राशि के जातकों को खानपान का थोड़ा ध्यान रखना चाहिए। छात्रों के लिए आज का दिन थोड़ा अच्छा हो सकता है, जिससे पढ़ाई में आ रही है बाधाएं दूर होंगी तथा नतीजे अच्छे सामने आएंगे। आज बड़ी जिम्मेदारी मिलने के योग हैं। गोविंदाय नमो नमः का जप करें।
शुभ रंग नीला एवं शुभांक 4
कर्क – कर्क राशि के जातकों का अपने प्रतिनिधियों पर दया भाव बनेगा। परिजनों के साथ भी अच्छे संबंध रहेंगे तथा आर्थिक दिक्कतें समाप्त होने के योग बनेंगे। कोई भी काम की निगरानी में ही करें तो ठीक रहेगा अन्यथा बड़े नुकसान हो सकते हैं। हनुमान चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग गेहूंआ एवं शुभ अंक 4
सिंह – सिंह राशि के जातकों को राज्य के मामलों में सफलता हासिल होने के योग है। घर परिवार के साथ आज लंबी दूरी की यात्राएं कर सकते हैं जो लाभकारी सिद्ध होगी। नौकरी पेशा से संबंधित लोगों को फायदा होगा तथा बेरोजगार को नौकरी प्राप्त होगी, जिससे घर में खुशियों का माहौल बनेगा। ॐ राहवे नमः का जप करें।
शुभ रंग स्किन एवं शुभ अंक 8
कन्या – कन्या राशि के जातकों को आज धार्मिक आयोजन में जाने का अवसर मिलेगा, जहां किसी नए व्यक्ति से मुलाकात लाभकारी रहेगी तथा व्यापार में वृद्धि के योग बनेंगे। किसी वन्यजीवों के साथ समय व्यतीत कर सकते हैं जो आपके लिए खासा लाभकारी रहेगा। नारायण कवच का पाठ करें।
शुभ रंग पीला एवं शुभांक 5
तुला – तुला राशि के जातकों को फिल्मी दुनिया से जुड़े हुए काम करने को मिल सकता है तथा उससे संबंधित कार्य में संलग्नता बढ़ेगी। आज समय अनुकूल होने से पुराने रुके हुए काम बनेंगे तथा पुरानी समस्याओं का निदान भी आज हो सकता है। सफलता के रास्ते खुलेंगे एवम् सही मार्गदर्शन मिलने से प्रसन्न रहेंगे। ओम गुरवे नम का जप करें।
शुभ रंग गुलाबी एवं शुभ अंक 9
वृश्चिक – वृश्चिक राशि के जातकों को नौकरी पैसे में प्रमोशन मिलने के योग बन रहे हैं तथा नए जीवन की शुरुआत भी हो सकती है। विवाह संबंधी योग अच्छे हैं, इसलिए सही साथी का चुनाव आज कर सकते हैं। अपने बालों से संबंधित बीमारी का इलाज आज मिल सकता है, जिससे प्रसन्नता बढ़ेगी। ॐ नारायणाय नमः का जप करें।
शुभ रंग नारंगी एवं शुभ अंक 6
धनु – धनु राशि के जातकों को अपने जीवन साथी के साथ लंबी दूरी की यात्राएं हो सकती है तथा आज का दिन बड़ा सुंदर बीत सकता है। पुराने चल रहे तलाक का आज निदान होगा तथा पुनः दंपत्ति मिलने के योग बनेंगे। घर में वाहन के आगमन से प्रसन्नता बढ़ सकती है तथा घर में खुशियों का माहौल बढ़ेगा। ओम् शनैश्चराय नमः का जप करें।
शुभ रंग काला एवं शुभांक 3
मकर – मकर राशि के जातकों को सोच विचार करके यही कोई फैसले लेने चाहिए तथा व्यापार व्यवसाय में इन्वेस्टमेंट करने के पूर्व अपने बड़ों का मार्गदर्शन लेना चाहिए जो सही रहेगा। किसी से से उधारी ना करें तो ठीक रहेगा तथा पैसों की आवाजाही के लिए सही योजनाएं बनाए तो उचित रहेगा। विष्णु सहस्रनाम का पाठ करें।
शुभ रंग फिरोजी एवं शुभांक 1
कुंभ – कुंभ राशि के जातकों को अपने व्यक्तित्व को निखारने के लिए तथा रहन-सहन को ठीक करने के लिए प्रयास करना चाहिए तथा समाज में अपनी छवि सकारात्मक निकले उसके लिए भी मेहनत करनी चाहिए उचित रहेगा। अपनी कार्यप्रणाली को बदलें सकारात्मक सोच लाए तो उचित रहेगा। राम रक्षा स्तोत्र का पाठ करें।
शुभ रंग केसरिया एवं शुभांक 2
मीन – मीन राशि के जातकों को घर में शांति बनाए रखनी है या घर से कुछ समय के लिए बाहर निकल जाना है ठीक रहेगा। आज महत्वपूर्ण मुद्दों पर विचार विमर्श हो सकता है तथा प्रॉपर्टी को लेकर सही रिजल्ट सामने आ सकते हैं। किसी भी कार्य को क्रियान्वित करने का प्रयास करें सफलता हासिल होगी। ॐ महादेवाय नमः का जप करें।
शुभ रंग सफेद एवं शुभ अंक 6
व्यक्ति को अपने फलादेश के लिए अपनी कुंडली का विचार किसी योग्य ज्योतिषी से जरूर करवाना चाहिए। आप चाहें तो कुंडली विवेचना कराने के लिए ज्योतिष कर्मकांड मर्मज्ञ एवं भागवताचार्य पंडित गिरीश व्यास से मोबाइल नंबर 9926700361 या ईमेल girishvyas121212@gmail.com पर संपर्क कर सकते हैं। आचार्य गिरीश व्यास जी से ऑनलाइन ज्योतिष सीखने के लिए भी संपर्क कर सकते है।