RAIPUR. अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान का प्रथम दीक्षांत समारोह सात मार्च को आयोजित किया जाएगा। दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री डॉ. भारती प्रवीण पवार होंगी। दीक्षांत समारोह में कुल 850 छात्र-छात्राओं को डिग्री प्रदान की जाएगी। इनमें दस छात्रों को गोल्ड मेडल भी प्रदान किए जाएंगे। एम्स रायपुर इससे पूर्व छह मार्च को पूर्व छात्रों का मिलन कार्यक्रम एल्युमिनाई मीट भी आयोजित कर रहा है। जिसमें विशिष्ट अतिथि के रूप में रायपुर के सांसद सुनील सोनी, राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय और बिलासपुर के सांसद अरुण साव को आमंत्रित किया गया है।
एम्स निदेशक डॉक्टर नितिन एम. नागरकर ने बताया कि वर्ष 2012 से 2016 तक के पांच बैच के 425 एमबीबीएस छात्रों, बीएससी (नर्सिंग) के वर्ष 2013 से 2017 तक के पांच बैच की 292 छात्राओं, एमडी, एमएसएमडीएस के 120 छात्र, एमएससी नर्सिंग की आठ छात्राओं और मास्टर ऑफ पब्लिक हेल्थ के पांच छात्रों को डिग्री प्रदान की जाएगी। आपको बता दें कि जुलाई से एम्स में 4 नए पाठ्यक्रमों की शुरुआत भी की जा रही है, इनमें एमसीएच, पीडीसीसी, डीएम एमसीएच और एमएससी नर्सिंग शामिल हैं।
बता दें कि राजधानी के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के डायरेक्टर डा. नितिन एम नागरकर ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को कुछ समय पहले अपना इस्तीफा भेज दिया है। हालांकि, वे 31 मार्च तक पद पर रहेंगे। डाक्टर नितिन नागरकर साल 2012 से लगातार डायरेक्टर पद पर पदस्थ थे। वहीं उनके इस्तीफा देने के बाद अब नए डायरेक्टर की चुनने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। डा. नागरकर ने बताया कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को इस्तीफा सबंधी नोटिस भेज दिया हूं। 31 मार्च अंतिम दिन रहेगा। वैसे भी जुलाई में कार्यकाल समाप्त हो रहा था। उन्होंने इस्तीफा देने के पीछे व्यक्तिगत कारण बताएं। गौरतलब है कि डा. नितिन एम नागरकर एम्स के संस्थापक निदेशक हैं।