RAIPUR. छत्तीसगढ़ गृह विभाग के अवर सचिव मनोज कुमार श्रीवास्तव के नाम से छत्तीसगढ़ में सभी पुलिस अधीक्षकों को एक आदेश जारी हुआ हैं। इस आदेश में हिन्दुराष्ट्र बनाने व अंधविश्वास फ़ैलाने पर केस दर्ज करने कहा गया हैं। इसी के साथ सोशल मीडिया पर भी यह आदेश तेजी से वायरल होने लगा। इसकी जानकारी मिलते ही मनोज कुमार श्रीवास्तव ने राखी थाने पहुंचकर इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई।
मिली जानकारी के अनुसार मनोज कुमार ने 29 मार्च की शाम राखी थाने में अपने नाम से सोशल मीडिया में वायरल हो रहे आदेश की रिपोर्ट दर्ज कराई हैं। इस पत्र में छत्तीसगढ़ को हिन्दुराष्ट्र बनाने, अन्धविश्वास फैलाने वाले कान्यकुन्ज सरयुपारिण या अन्य पुजारियों पर राजद्रोह का मामला दर्ज कर केस करने की बात लिखी हुई हैं। इस पत्र के अंत में उनका नाम, पदनाम व हस्ताक्षर भी था। मनोज कुमार का कहना हैं कि उन्हें बदनाम करने के लिए यह साजिश की गई हैं साथ ही यह आदेश पूरी तरह से फर्जी हैं।

उनका कहना हैं कि छत्तीसगढ़ गृह विभाग को बदनाम करने वाले व्यक्ति की जल्द से जल्द तलाश की जाए और ऐसा कृत्या करने वाले व्यक्ति के विरुद्ध कड़ी कार्यवाई की मांग की हैं। इसके साथ ही धारा 419, 469 के तहत अपराध दर्ज कर मामले की जांच की जा रही हैं।






































