BHILAI. शहर के भिलाई 3 स्थित सिरसा गेट अंडरब्रिज में रविवार की सुबह करीब नौ बजे एक कंटेनर वाहन का ब्रेकडाउन हो गया. इसके चलते गाड़ियों की आवाजाही में परेशानी हो रही है और तब से लंबा जाम लग गया है. करीब छह घंटे होने को आए, लेकिन गाड़ी को निकाला नहीं जा सका है. इससे लोग परेशान हो रहे हैं. अंडरब्रिज में जाम लगने के कारण भिलाई-3 और सिरसा गांव के बीच आवाजाही नहीं हो पा रही है. यातायात व्यवस्था बुरी तरह से प्रभावित हो गई है.बता दें कि इसकी जानकारी यातायात पुलिस को दी गई. इसके बाद पुलिस के जवान मौके पर पहुंचकर व्यवस्था बनाने के लिए काफी प्रयास कर रहे हैं. लेकिन, अभी तक कंटेनर वाहन को बाहर नहीं निकाला जा सका है. इसके चलते जाम हटाने में भी दिक्कत हो रही है. जानकारी के अनुसार, कंटेनर वाहन सिरसा की ओर से भिलाई-3 की ओर आ रहा था. ब्रिज के ठीक बीच में आने के बाद कंटेनर वाहन का ब्रेकडाउन हो गया और अंडरब्रिज के अंदर ही गाड़ी खड़ी हो गई.
इसके बाद दोनों तरफ से जा रहे वाहन चालक निकलने के चक्कर में बीच में ही फंस गए. उनके पीछे-पीछे चल रहे कई वाहनों की कतार लग गई और गाड़ियां जहां के तहां फंस गईं. हालात ये हैं कि अभी भी कई चार पहिया और दो पहिया गाड़ियां ब्रिज में फंसी हुई हैं. यातायात पुलिस के जवानों को दोनों ओर से तैनात किया गया है. वे दूसरे गाड़ी वालों को अंडरब्रिज के रास्ते में जाने से रोक रहे हैं. दूसरी ओर, मैकेनिक को बुलवाया गया है.
जाम की एक वजह ये भी
गाड़ी खराब होने से अनजान कुछ बस समेत दूसरी बड़ी गाड़ियों के चालक भी अपनी गाड़ियों के साथ उसके पीछे आ गए और फिर वे गाड़ियां भी फंस गईं. इसके बाद आए वाहन चालक कतार में लगने के बजाय आगे निकलने के चक्कर में फंसते चले गए. अब उन्हें जाम से बाहर निकलना चुनौती की तरह हो गया है.