RAIPUR. जिले के तिल्दा-नेवरा इलाके में कांग्रेस कार्यकर्ता ने बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ सोशल मीडिया में अश्लील टिप्पणी की थी. इसे सनातन धर्म का अपमान बताते हुए धर्म सेना के लोगों ने थाने में शिकायत की. साथ ही थाने के सामने बैठकर प्रदर्शन किया. आखिरकार नेवरा थाने की पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर रिमांड पर जेल भेज दिया है.
बता दें कि बीते दिनों रायपुर के तिल्दा-नेवरा निवासी युवक निखिल मांडले ने सोशल मीडिया पर बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ अश्लील टिप्पणी की थी. इसके खिलाफ धर्म सेना के लोगों ने थाना में शिकायत दर्ज कराई. यही नहीं, सैकड़ों की संख्या में पहुंचे धर्म सेना के लोग थाना परिसर में धरने पर बैठ गए. तब नेवरा थाना प्रभारी सुदर्शन ध्रुव ने उन्हें कार्रवाई का आश्वासन दिया. इसके बाद युवक के खिलाफ प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया. वहीं आरोपी निखिल मांडले को नेवरा थाना लाया गया. इसके साथ ही शनिवार को उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से न्यायिक हिरासत पर उसे जेल भेज दिया गया है.
सुबह एसडीएम कार्यालय में भी प्रदर्शन
युवक की गिरफ्तारी के बाद भी धर्म सेना के लोग अपना विरोध दर्ज कराने के लिए शनिवार की सुबह एसडीएम कार्यालय पहुंच गए. वहां भी उन्होंने जमकर प्रदर्शन किया और नारेबाजी भी करते रहे. उनका कहना था कि सनातन धर्म और उससे जुड़े लोगों के खिलाफ किसी भी तरह की टिप्पणी करने पर वे शांत नहीं रहेंगे और इसका पुरजोर तरीके से विरोध किया जाएगा. यह तो सीधे- सीधे अश्लील टिप्पणी है जो कि असहनीय है. तब थाना प्रभारी उनके पास पहुंचे और उन्हें समझाइश दी कि रात में ही उसे हिरासत में ले लिया गया है और जल्द ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. इसके बाद आरोपी युवक को कोर्ट ले जाया गया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर भेजने का फैसला किया गया.