KORBA . कोरबा जिले के बांगों थाना के अंदर ASI की लाश मिलने से हड़कंप मच गया है। जानकारी के मुताबिक बैरक का दरवाजा टूटा हुआ है। वहीं मृतक ASI की बॉडी पर चोट के निशान भी मिले हैं। मृतक ASI का नाम नरेंद्र सिंह परिहार बताया जा रहा है। घटना के बाद हर कोई दहशत में है।
हत्या की जताई आशंका
थाने के अंदर बैरक में ASI नरेंद्र सिंह परिहार की लाश मिली है। बताया जा रहा है कि ASI के शरीर पर चोट के निशान पाए गए हैं। जिसे देखते हुए हत्या की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल फॉरेंसिक टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है। वहीं इस घटना के बाद पुलिस स्टेशन को पूरी तरह से सील कर दिया गया है।
पुलिस के अनुसार बैरक का दरवाजा टूटा हुआ था। उनके शरीर पर आए चोट को देखते हुए ऐसी आशंका जताई जा रही है कि किसी ने उनकी हत्या कर दी है। थाना प्रभारी निरीक्षक नवीन कुमार देवांगन ने इस घटना की सूचना अपने उच्चाधिकारियों को दी , इसके बाद सभी उच्चाधिकारी घटना स्थल के लिए रवाना हो गए हैं।
सुरक्षा पे सवाल
फिलहाल पूरा मामला जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि यह हत्या है या नहीं, अगर नहीं तो ASI की मौत कैसे हुई। लेकिन थाने के अंदर इस तरह ASI की लाश मिलना और थाने के अंदर हत्या होना दोनों ही सुरक्षा के मामले में अपने आप में सवाल पैदा कर रहे हैं।