DURG. पूर्व मंत्री और विधायक बृजमोहन अग्रवाल के दुर्ग निवासी रिश्तेदार पंकज राठी के घर पिछले दिनों करोड़ो रुपए की चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि 5 फरवरी को पंकज राठी अपने परिवार समेत बृजमोहन अग्रवाल की बेटी की शादी में गए हुए थे। शादी से लौटने पर उन्हें पता चला कि उनके घर में चोरी हो चुकी है। दुर्ग IG आनंद छाबड़ा ने चोरों को पकड़ने वाली पुलिस टीम को 25 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की है।
चोरी की शिकायत पुलिस को मिलते ही पुलिस ने जांच शुरू कर दी। चोरी करने के बाद चोर गोवा में छिपे हुए थे। लगभग सप्ताहभर बाद पुलिस ने चोर को गोवा से गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही पुलिस ने चोरी किए हुए करोड़ों के सामान की रिकवरी भी इनसे कर ली है।
मामला दुर्ग जिले के पद्मनाभपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत आदर्श नगर का है। यहां पंकज राठी जो कि पूर्व मंत्री और भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल के रिश्तेदार हैं। पंकज राठी परिवार समेत 5 फरवरी को बृजमोहन अग्रवाल की बेटी की शादी में गए हुए थे। 06 फरवरी को उनके घर में चोरी हुई, शादी कार्यक्रम के ख़त्म होने के बाद सोमवार देर रात जब वह अपने घर आये तो घर का ताला टूटा हुआ मिला।
साथ ही अलमारी भी खुली हुई मिली, जिसमें से 10 लाख रुपये नकद, डेढ़ किलो सोने के जेवर और 15 किलो चांदी के जेवर नहीं थे। इसकी शिकायत उनके द्वारा पद्माभपुर थाने में अज्ञात चोर के खिलाफ दर्ज कराइ गई। शिकायत दर्ज करने के बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपी की तलाश शुरू कर दी।
पुलिस ने चोरी का सारा सामान किया बरामद
पद्मनाभपुर पुलिस ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ के जरिए पुलिस ने लगभग 100 फीसदी चोरी की राशि और सामान रिकवर कर लिया है। पुलिस ने चोरों से 3 किलो सोना, 15 किलो से ज्यादा चांदी और 6 लाख कैश बरामद किया है। बताया जा रहा है कि इस चोरी का मास्टरमाइंड 12 साल जेल में सजा काट चुका है। इन चोरों ने लगभग अब तक 40 से जयादा चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है। दुर्ग भिलाई में भी 4 से 5 चोरियों में इनकी भूमिका है।