DURG. एम आर प्रीमियर लीग सीजन-1 के तीसरे दिन दुर्ग विधायक अरुण वोरा के साथ भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव उपस्थित रहे। दोनो विधायकों ने न केवल कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई बल्कि टीमों के साथ क्रिकेट खेल बड़ी सफलता हासिल की है। आज का पूरा मैच “यातायात नियमों का पालन करें, स्वच्छ भारत, हरा भारत।” की थीम पर आधारित था।
मिली जानकारी के अनुसार एम आर प्रीमियर लीग सीजन-1 के तीसरे दिन दुर्ग विधायक अरुण वोरा समेत भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव ने न केवल मैच में शामिल हुए बल्कि खेल में बराबर का हिस्सा भी लिया। यह दिन केवल क्रिकेट के बारे में ही नहीं था, बल्कि यह महत्वपूर्ण सामाजिक कारणों को बढ़ावा देने के बारे में भी था।
दिन का पहला मैच रेडियो पुलिस दुर्ग और डायनेमिक11 के बीच हुआ, मैच बड़ा ही रोमांचक रहा, जिसे डायनेमिक 11 ने जीत लिया। वहीं दूसरा मैच सीआरजीबी वारियर्स और बालोद पुलिस के बीच हुआ, जिसे बालोद पुलिस ने जीत लिया। दिन का तीसरा मैच स्टेट जीएसटी दुर्ग और मेडिकल क्रिकेट क्लब के बीच हुआ, जिसे मेडिकल क्रिकेट क्लब ने जीत लिया। सभी मैच रोमांचक रहे और दर्शकों को सीट से बांधे रखा।
विधायकों ने किया साफ सफाई के लिए प्रेरित
एम आर प्रीमियर लीग के तीसरे दिन की थीम थी “यातायात नियमों का पालन करें, स्वच्छ भारत, हरा भारत।” इस मौके पर दोनों विधायकों ने सड़कों पर सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए यातायात नियमों का पालन करने के महत्व पर जोर दिया और अपने आसपास के वातावरण को साफ और हरा-भरा रखने की आवश्यकता के बारे में भी चर्चा की। साथ ही इस बात पर जोर दिया कि पर्यावरण को स्वच्छ रखना और पारिस्थितिक संतुलन बनाए रखना प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है।