INDORE. चंद्रमा कुंभ राशि में गोचर करेगा। राहुकाल 15:33 बजे से 16:59 बजे तक रहेगा, इस दौरान कोई नया काम शुरू न करें। चंद्रमा के गोचर यानी राशियों में भ्रमण के आधार पर इंदौर के ज्योतिषाचार्य पंडित गिरीश व्यास (pt. girish vyas) बता रहे हैं 21 फरवरी का राशिफल। तीरंदाज (tirandaj.com) पर जानिए आज क्या कह रहे हैं आपके तारे-सितारे……..
मेष – मेष राशि के जातक अपने मान-सम्मान की वृद्धि के लिए तथा अपने वर्चस्व को बढ़ाने के लिए अथक प्रयास करेंगे, जिसमें अध्यात्म तथा अध्ययन के क्षेत्र को भी चुन सकते हैं, जिससे मानसिक शांति प्राप्त होगी। व्यापार व्यवसाय में वृद्धि के योग बनेंगे। ओम नमः शिवाय का जप करें
शुभ रंग हरा एवं शुभ अंक 5
वृषभ – वृषभ राशि के जातकों को शासकीय सेवा में बड़े पद मिल सकते हैं तथा सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे लोगों को लाभ मिलेगा। शिक्षा क्षेत्र में आपको खासा लाभ मिल सकता है तथा आत्मविश्वास में वृद्धि होगी, जिससे आर्थिक बल भी मिलेगा। ओम कृष्णाय वासुदेवाय नमः का जप करें।
शुभ रंग काला एवं शुभ अंक 8
मिथुन – मिथुन राशि के जातकों को किसी भी कंडीशन में बुरे व्यक्ति से हाथ नहीं मिलाना चाहिए तथा गलत विचारों का विरोध करना चाहिए उचित रहेगा। नौकरी पैसे को लेकर थोड़े अच्छे लोग हैं, जिसमें आपकी इनकम भी बढ़ सकती है तथा पुराने कर्ज की वापसी भी हो सकती है। नारायण कवच का पाठ करें।
शुभ रंग सफेद एवं शुभ अंक 9
कर्क – कर्क राशि के जातक आध्यात्मिक चिंतन में लगेंगे तथा किसी धार्मिक स्थल पर जाएंगे जहां आपकी मुलाकात किसी पुराने मित्र से हो सकती है। आज रहवासियों से किसी प्रकार की शिकायत ना करें नहीं तो विवाद हो सकते हैं। ॐ महादेवाय नमः का जप करें।
शुभ रंग नारंगी एवं शुभ अंक 1
सिंह – सिंह राशि के जातकों को गलत चीजों का सेवन नहीं करना चाहिए तथा संगत भी नहीं करनी चाहिए उचित रहेगा। पेट संबंधी विकार बढ़ सकते हैं तथा घर से कोई वस्तु घूम सकती है जिसका आप विशेष ध्यान रखें तथा बाहरी व्यक्ति को अंदर ना आने दे। ॐ विष्णवे नमः का जप करें।
शुभ रंग आसमानी एवं शुभांक 2
कन्या – कन्या राशि के जातकों को आज विशेष रूप से ऑनलाइन काम करने को मिलेगा तथा अपनी अंकसूची को लेकर भी सजग रहेंगे। व्यापार व्यवसाय की स्थिति अच्छी बनेगी तथा अच्छी खबरें भी सामने आएंगी, जो आपके हित में होगी। ॐ नारायणाय नमः का जप करें।
शुभ रंग ग्रह एवं शुभांक 4
तुला – तुला राशि के जातकों को आज बेहतरीन जानकारियां मिलने के योग हैं तथा अपने व्यक्तित्व के निखार के लिए भी आप प्रयास करेंगे तथा सामाजिक गतिविधियों में भी सम्मिलित होंगे जहां आपको काफी फायदे मिलेंगे। स्वास्थ्य का विशेष रूप से ध्यान रखें तथा बाहर की कोई भी वस्तु ना खाएं तो ठीक रहेगा। ॐ गोविंदाय नमो नमः का जप करें।
शुभ रंग ब्राउन एवं शुभ अंक 4
वृश्चिक – वृश्चिक राशि के जातकों को प्रॉपर्टी खरीदने का उत्तम समय है तथा नई योजनाओं को क्रियान्वित करने का भी समय मिलेगा। अपने समय का सदुपयोग करें तथा अपने वरिष्ठ जनों का संग करें ठीक रहेगा। दुर्गा चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग नीला एवं शुभांक 6
धनु – धनु राशि के जातक अपने भविष्य को लेकर थोड़े चिंतित हो सकते हैं तथा किसी चिंतक से मिल सकते हैं। किसी पानी वाले स्थान पर जाने का अवसर मिल सकता है। अपनों का साथ मिलेगा। विष्णु सहस्रनाम का पाठ करें।
शुभ रंग गुलाबी एवं शुभांक 5
मकर – मकर राशि के जातकों को व्यापार व्यवसाय में परिवार का भरपूर सहयोग मिलेगा तथा आपके पीछे मित्र भी खड़े रहेंगे जो आपकी मदद करते रहेंगे। भाग्य आपके साथ होकर आर्थिक सफलताएं देगा। हनुमान चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग फिरोजी एवं शुभ अंक 7
कुंभ – कुंभ राशि के जातक लोक लाज को लेकर थोड़ा चिंतित रहेंगे तथा आज पड़ोस में विवाद की स्थिति भी बनेगी इसलिए घर से दूरी बनाए तथा कहीं घूमने निकल जाएं लाभकारी रहेगा। बाधाएं थोड़ी घेर सकती हैं इसलिए सोच समझकर ही कोई काम करें। शिव चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग काला एवं शुभ अंक 9
मीन – मीन राशि के जातकों की दिनचर्या थोड़ी बिगड़ सकती है तथा अनुशासन भी तोड़ सकते हैं, जिसके कारण आपको दंड भुगतना पड़ सकता है। अपनी सुरक्षा की दृष्टि से बड़ों का सम्मान करें तथा व्यर्थ विवाद ना करें ठीक रहेगा। ओम् चामुंडायै नमः का जप करें।
शुभ रंग पीला एवं शुभांक 3
व्यक्ति को अपने फलादेश के लिए अपनी कुंडली का विचार किसी योग्य ज्योतिषी से जरूर करवाना चाहिए। आप चाहें तो कुंडली विवेचना कराने के लिए ज्योतिष कर्मकांड मर्मज्ञ एवं भागवताचार्य पंडित गिरीश व्यास से मोबाइल नंबर 9926700361 या ईमेल girishvyas121212@gmail.com पर संपर्क कर सकते हैं। आचार्य गिरीश व्यास जी से ऑनलाइन ज्योतिष सीखने के लिए भी संपर्क कर सकते है।