INDORE. चंद्रमा तुला राशि में गोचर करेगा। राहुकाल 12:41 बजे से 14:06 बजे तक रहेगा, इस दौरान कोई नया काम शुरू न करें। चंद्रमा के गोचर यानी राशियों में भ्रमण के आधार पर इंदौर के ज्योतिषाचार्य पंडित गिरीश व्यास (pt. girish vyas) बता रहे हैं 15 फरवरी का राशिफल। तीरंदाज (tirandaj.com) पर जानिए आज क्या कह रहे हैं आपके तारे-सितारे……..
मेष – मेष राशि के जातकों को आज किसी प्रकार का क्रोध नहीं करना चाहिए दूरी बनानी चाहिए ठीक रहेगा अन्यथा क्रोध के चलते बड़े नुकसान से घिर जाएंगे तथा आर्थिक नुकसान भी होगा। धार्मिक आयोजनों में जाने से मन शांत हो सकता हैं। ओम कृष्णाय वासुदेवाय नमः का जप करें। शुभ रंग पीला एवं शुभ अंक 4
वृषभ – वृषभ राशि के जातकों को किसी प्रकार की भावनाओं में बह कर कोई काम नहीं लेना चाहिए तथा किसी बड़े प्रोजेक्ट पर सोच समझकर विचार करके ही आगे बढ़ना चाहिए ठीक रहेगा। किसी भी प्रकार से अपने मित्र के साथ दगा ना करें ठीक रहेगा तथा अपने व्यापार को बढ़ाने का ही विचार करते रहे उचित रहेगा। ॐ महादेवाय नमः का जप करें।
शुभ रंग काला एवं शुभ अंक 6
मिथुन – मिथुन राशि के जातकों को अपने कार्य की पूर्ण सिद्धि के लिए प्रातः काल से ही लग जाना चाहिए तथा अपने सपनों को पूरा करने के लिए समय भी देना चाहिए उचित रहेगा। व्यापारिक सौदों को लेकर थोड़ी चिंताएं बढ़ सकती है परंतु शाम तक आते-आते अनेकों समझौते होंगे जो आपके लिए लाभकारी रहेंगे। ॐ नारायणाय नमः का जप करें।
शुभ रंग सिंदूरी एवं शुभ अंक 4
कर्क – कर्क राशि के जातकों को स्वास्थ्य के प्रति थोड़े सजग रहना चाहिए तथा व्यापार व्यवसाय की चिंता करनी चाहिए। प्रयत्नों में किसी प्रकार की कमी ना लाएं तथा आगे बढ़ते रहें ठीक रहेगा तथा अपने मित्र से सहायता लेने में हिचकिचाए नहीं। ओम नमः शिवाय का जप करें।
शुभ रंग नीला एवं शुभ अंक 9
सिंह – सिंह राशि के जातक सुनी सुनाई बातों पर विश्वास करेंगे, जिसके चलते उनको आर्थिक नुकसान हो सकता है तथा व्यापार में भी अपने पार्टनर से विवाद हो सकता है सावधान रहें। घरेलू कामकाज में थोड़ा ध्यान देवें अन्यथा घर में विवाद बढ़ेंगे तथा प्रॉपर्टी के बंटवारे को लेकर थोड़ी चिंताएं बढ़ सकती हैं। ॐ गोविंदाय नमो नमः का जप करें।
शुभ रंग कत्थई एवं शुभ अंक 8
कन्या – कन्या राशि के जातकों को मानसिक अशांति को शांत करने के लिए किसी प्रबुद्ध व्यक्ति से मिलना चाहिए तथा व्यापारिक संबंधों को बढ़ाना चाहिए, जिससे तनाव भी दूर होगा तथा आर्थिक बल भी प्राप्त होगा। घर का माहौल ठीक बना रहेगा तथा घरेलू सपोर्ट मिलेगा। ओम नमो भगवते वासुदेवाय नमः का जप करें।
शुभ रंग गोल्डन एवं शुभ अंक 2
तुला – तुला राशि के जातकों को व्यापारिक संबंधों को बढ़ाने के लिए बड़े इन्वेस्टमेंट करने पड़ेंगे तथा नौकरी पैसे को लेकर भी थोड़े सजग रहेंगे। माता पिता की सेवा एवं अपने गुरु का साथ आपको मिलेगा जिससे आप बड़े से बड़े दलदल से बाहर आने में समर्थ रहेंगे। नारायण कवच का पाठ करें।
शुभ रंग हरा एवं शुभ अंक 9
वृश्चिक – वृश्चिक राशि के जातकों को अपनों के साथ अच्छा व्यवहार करना चाहिए तथा लंबी दूरी की यात्रा भी करनी चाहिए जो लाभकारी रहेगी। बदलाव पसंद करने वाले लोगों को आज अचानक धन की प्राप्ति होगी तथा नए परिवर्तन दिखाई देंगे। दुर्गा चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंगीन एवं शुभ अंक 3
धनु – धनु राशि के जातकों को सुनी सुनाई बातों पर ध्यान नहीं देना चाहिए हर विषय में अपनी जानकारी जरूर रखें ठीक रहेगा। आज धर्म के प्रति थोड़े जागृत हो सकते हैं तथा किसी सामाजिक गतिविधि में सम्मिलित भी हो सकते हैं। विष्णु सहस्रनाम का पाठ करें।
शुभ रंग पीला एवं शुभ अंक 7
मकर – मकर राशि के जातक पुरस्कार को या गिफ्ट को स्वीकार ना करें क्योंकि आगे चलकर आपको शान हो सकता है। मांगलिक आयोजनों में जाना पड़ेगा तथा अपने मनपसंद व्यंजन प्राप्त होने से मानसिक स्थिति ठीक रहेगी। रामरक्षा स्तोत्र का पाठ करें।
शुभ रंग सफेद एवं शुभ अंक 4
कुंभ – कुंभ राशि के जातकों को दिन के शुरुआती समय में थोड़ा मानसिक तनाव हो सकता है, परंतु दिन के ऊपर चढ़ते समस्याओं का हल प्राप्त होने से प्रसन्नता बनेगी तथा शाम होते-होते आर्थिक लाभ प्राप्त होगा। हनुमान चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग सिल्वर एवं शुभ अंक 2
मीन – मीन राशि के जातक अपने भाइयों के साथ किसी व्यापार में संलग्न हो सकते हैं तथा व्यापार व्यवसाय की वृद्धि के लिए भी इनवेस्टमेंट कर सकते हैं। अपने कर्मचारियों से अच्छा व्यवहार रखें तथा उनकी चिंता करें ठीक रहेगा। ॐ विष्णवे नमः का जप करें।
शुभ रंग एवं शुभ अंक 8
व्यक्ति को अपने फलादेश के लिए अपनी कुंडली का विचार किसी योग्य ज्योतिषी से जरूर करवाना चाहिए। आप चाहें तो कुंडली विवेचना कराने के लिए ज्योतिष कर्मकांड मर्मज्ञ एवं भागवताचार्य पंडित गिरीश व्यास से मोबाइल नंबर 9926700361 या ईमेल girishvyas121212@gmail.com पर संपर्क कर सकते हैं। आचार्य गिरीश व्यास जी से ऑनलाइन ज्योतिष सीखने के लिए भी संपर्क कर सकते है।