INDORE. चंद्रमा कन्या राशि में गोचर करेगा। राहुकाल 14:05 बजे से 15:30 बजे तक रहेगा, इस दौरान कोई नया काम शुरू न करें। चंद्रमा के गोचर यानी राशियों में भ्रमण के आधार पर इंदौर के ज्योतिषाचार्य पंडित गिरीश व्यास (pt. girish vyas) बता रहे हैं 09 फरवरी का राशिफल। तीरंदाज (tirandaj.com) पर जानिए आज क्या कह रहे हैं आपके तारे-सितारे……..
मेष – मेष राशि के जातकों की आज कर्ज को लेकर चिंताएं बढ़ सकती है। व्यापार-व्यवसाय में थोड़ी वृद्धि के योग जो आपकी आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाएगा तथा टेंशन से मुक्त करेगा। नारायण कवच का पाठ करें।
शुभ रंग पीला एवं शुभांक 7
वृषभ – वृषभ राशि के जातकों को थोड़ा कार्यभार को लेकर योजनाएं बनाना पड़ सकती है तथा नई टीम के साथ भी काम करना पड़ेगा, जिससे आपकी योग्यता में निखार आएगा एवं आपकी बातें सराहनीय साबित होगी। घर का माहौल ठीक बना रहेगा। ॐ महादेवाय नमः का जप करें।
शुभ रंग हरा एवं शुभांक 1
मिथुन – मिथुन राशि के जातकों को स्वास्थ संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है अगर घर में किसी के स्वास्थ्य खराब होने से भी आप की व्यस्तताएं बढ़ सकती है। पति-पत्नी के संबंधों में थोड़ी दरार आने के योग है, सावधान रहें। ओम नमः शिवाय का जप करें।
शुभ रंग ग्रे एवं शुभ अंक 4
कर्क – कर्क राशि के जातकों के जीवन में किसी नए पार्टनर का आगमन हो सकता है, जिससे मानसिक टेंशन कम होगा तथा ठीक समय चलेगा। पति-पत्नी के संबंधों में प्रेम बढ़ेगा तथा बच्चों के साथ लंबी दूरी की यात्राओं में भी जा सकते हैं। ओम कृष्णाय वासुदेवाय नमः का जप करें।
शुभ रंग लाल एवं शुभ अंक 6
सिंह – सिंह राशि के जातकों को अपने निर्णय पर कायम रहना चाहिए एवं अपने संबंधों को मजबूत बनाने के लिए प्रयास करने चाहिए ठीक रहेगा। ओम् शनैश्चराय नमः का जप करें।
शुभ रंग नीला एवं शुभांक 4
कन्या – कन्या राशि के जातक किसी भी परिस्थिति में समझौता ना करें तथा व्यापार व्यवसाय की वृद्धि के लिए कर्ज लेने से बचें उचित रहेगा। राजनीतिक मामलों में पदोन्नति के योग बन रहे हैं तथा किसी बड़े अधिकारी से मुलाकात भी आपके सही मार्ग को प्रशस्त करेगी। नारायण कवच का पाठ करें।
शुभ रंग बैंगनी एवं शुभ अंक 8
तुला – तुला राशि के जातक आज पुराने विवाद से छुटकारा पाने के लिए अथक प्रयास करेंगे, इसमें सफलता भी हासिल होगी। कोर्ट कचहरी के मामलों में भी आपको निजात मिल सकता है तथा घर परिवार में भी आप की भूमिका सराहनीय साबित होगी। रामरक्षा स्तोत्र का पाठ करें।
शुभ रंग भूरा एवं शुभ अंक 9
वृश्चिक – वृश्चिक राशि के जातकों को अपने जीवन प्रणाली को बदलने के लिए किसी चिकित्सक से मुलाकात करना ठीक रहेगा। अपने निजी जीवन में सुधार लाने के लिए भी माता पिता के साथ समय व्यतीत करना चाहिए ठीक रहेगा। ॐ महादेवाय नमः का जप करें.
शुभ रंग आसमानी एवं शुभांक 2
धनु – धनु राशि के जातकों को अपने जीवन के लक्ष्य की प्राप्ति के लिए आर्थिक सहयोग लेना पड़ेगा तथा पुराने मित्र से भेंट भी करना पड़ेगी। व्यापार व्यवसाय के लिए बड़ा कर्ज ले सकते हैं तथा शासकीय कामकाज में रुचि बढ़ सकती है। विष्णु सहस्रनाम का पाठ करें।
शुभ रंग गेहुआ एवं शुभ अंक 9
मकर – मकर राशि के जातक अपने साथी के साथ लंबी दूरी की यात्राएं कर सकते हैं तथा प्रेम संबंधों में भी प्रगाढ़ता बढ़ेगी। शिक्षा संबंधी मामलों में अच्छे रिजल्ट सामने आएंगे तथा विषय चयन में भी आपके मार्ग खुलेंगे। ओम नमः शिवाय का जप करें।
शुभ रंग काला एवं शुभांक 5
कुंभ – कुंभ राशि के जातकों को अपने द्वारा सामाजिक गतिविधियों में सम्मिलित होना पड़ सकता है, जिसमें आपकी भूमिका से पदोन्नति के अवसर मिलें एवं खासा नाम बनेगा। नौकरी पैसे को लेकर अच्छे रिजल्ट सामने आएंगे। दुर्गा चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग बैगनी एवं शुभांक 8
मीन – मीन राशि के जातकों को आज किसी भी प्रकार के प्रलोभन में नहीं फंसना चाहिए तथा अनजान व्यक्ति से दूरी बनाना चाहिए ठीक रहेगा। आर्थिक योजनाएं सफल होंगी पुराने मित्र से सहायता भी मिलेगी तथा घर परिवार से भी धन की प्राप्ति हो सकती है तथा प्रापर्टी संबंधी क्षेत्र में भी लाभ मिलेगा। हनुमान चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग गुलाबी एवं शुभ अंक 3
व्यक्ति को अपने फलादेश के लिए अपनी कुंडली का विचार किसी योग्य ज्योतिषी से जरूर करवाना चाहिए। आप चाहें तो कुंडली विवेचना कराने के लिए ज्योतिष कर्मकांड मर्मज्ञ एवं भागवताचार्य पंडित गिरीश व्यास से मोबाइल नंबर 9926700361 या ईमेल girishvyas121212@gmail.com पर संपर्क कर सकते हैं। आचार्य गिरीश व्यास जी से ऑनलाइन ज्योतिष सीखने के लिए भी संपर्क कर सकते है।