INDORE. चंद्रमा कर्क राशि में गोचर करेगा। राहुकाल 16:52 बजे से 18:16 बजे तक रहेगा, इस दौरान कोई नया काम शुरू न करें। चंद्रमा के गोचर यानी राशियों में भ्रमण के आधार पर इंदौर के ज्योतिषाचार्य पंडित गिरीश व्यास (pt. girish vyas) बता रहे हैं 05 फरवरी का राशिफल। तीरंदाज (tirandaj.com) पर जानिए आज क्या कह रहे हैं आपके तारे-सितारे……..
मेष – मेष राशि के जातको की आय बेहतर रहोगी और प्रतिष्ठित लोगों से मुलाकात भी लाभकारी सिद्ध होगी, जिससे कार्य में गति आएगी तथा स्वयं के कार्यों को लेकर उत्साह बना रहेगा। नारायण कवच का पाठ करें।
शुभ रंग लाल एवं शुभ अंक 3
वृषभ – वृषभ राशि के जातकों को पुरानी समस्याओं को समाधान मिलने से मन प्रसन्न रहेगा। अपने इष्ट मित्रों के साथ लंबी दूरी की यात्रा भी आपके लिए लाभकारी सिद्ध होगी तथा प्राकृतिक सौंदर्य में जा सकते हैं, वहां आपको किसी अनजान व्यक्ति के द्वारा लाभ भी हो सकता है। ओम कृष्णाय वासुदेवाय नमः का जप करें।
शुभ रंग पीला एवं शुभांक 4
मिथुन – मिथुन राशि के जातकों को किसी प्रतियोगिता में भाग लेने को मिल सकता है तथा उसमें पुरस्कार भी प्राप्त कर सकते हैं। आज दिन अनुकूल है, जिससे धन की आवक भी ठीक बनी रहेगी व्यापार व्यवसाय में वृद्धि के योग बनेंगे। ॐ महादेवाय नमः का जप करें।
शुभ रंग गुलाबी एवं शुभांक 6
कर्क – कर्क राशि के जातकों को आज प्रातः काल से ही निराशा बनी रहेगी एवं किसी भी काम में मन नहीं लगेगा। चिंताओं को अपने ऊपर हावी ना होने दें अन्यथा मानसिक टेंशन ज्यादा बना रहेगा, इसे जरूरी काम पूरे ना होने से व्यवस्था भंग होगी। ओम नमः शिवाय का जप करें।
शुभ रंग हरा एवं शुभांक 7
सिंह – सिंह राशि के जातकों का व्यापार-व्यवसाय में कठिनाई होने से तथा आपसी मतभेद होने से चिंताएं बढ़ सकती है, परंतु पुराने किसी कर्ज की वापसी आपको आर्थिक बल प्रदान करेगी तथा शाम होते-होते घर में खुशियों का माहौल बन सकता है। ॐ गोविंदाय नमो नमः का जप करें। शुभ रंग नारंगी एवं शुभ अंक 9
कन्या – कन्या राशि के जातकों का अपने बच्चों के प्रति थोड़ी भावुकता बढ़ेगी तथा घरेलू योजनाओं का समावेश होगा, जिससे कार्यभार की वृद्धि के साथ-साथ महत्वपूर्ण कार्य संपन्न होंगे। घर का माहौल भी ठीक बना रहेगा। नारायण कवच का पाठ करें।
शुभ रंग बैगनी एवं शुभांक 6
तुला – तुला राशि के जातकों को आज लंबी यात्रा पर जाना पड़ सकता है, जिससे आय में वृद्धि होने की संभावना है तथा घर में खुशी का समाचार मिलने के योग बनेंगे। रामरक्षा स्तोत्र का पाठ करें।
शुभ रंग सफेद एवं शुभ अंक 3
वृश्चिक – वृश्चिक राशि के जातकों को किसी प्रबुद्ध व्यक्ति के द्वारा समस्याओं का निदान होगा तथा व्यापार संबंधी योजनाएं समय पर पूर्ण होंगी एवं पराक्रम में वृद्धि होगी जिससे मन प्रसन्न रहेगा। दुर्गा चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग हरा एवं शुभ अंक 9
धनु – धनु राशि के जातकों को कृषि के प्रति गलत भावना मन में आ सकती है, जिससे मन खिन्न रहेगा। पारिवारिक कोई समस्या आ सकती हैं। प्रॉपर्टी संबंधी व्यापार को लेकर वृद्धि के योग दिखेंगे तथा कोई काम बन सकता है। हनुमान चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग नीला एवं शुभ अंक 7
मकर – मकर राशि के जातक आज आवश्यक कार्य से अपने इष्ट मित्रों से मुलाकात कर सकते हैं एवं परिवार के सदस्यों से भी कुछ धन उधार ले सकते हैं। घर में प्रॉपर्टी संबंधी बंटवारे को लेकर कई फैसले आप के पक्ष में होंगे। शिव चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग आसमानी एवं शुभ अंक 1
कुंभ – कुंभ राशि के जातकों को राजनीतिक परिप्रेक्ष्य में किसी नए पद की लालसा बढ़ सकती है तथा उसके लिए आप किसी बड़े अधिकारी से मुलाकात भी कर सकते हैं जो लाभकारी हो सकती हैं। किसी भी कार्य की प्रगति के लिए आशंकित रहेंगे, जिससे मार्ग में विघ्न भी आ सकते हैं। ॐ राहवे नमः का जप करें।
शुभ रंग कत्थई एवं शुभ अंक 6
मीन – मीन राशि के जातकों को आय में वृद्धि के योग बनेंगे तथा कार्य में आ रही बाधाओं से निपटने के लिए किसी कर्मचारी से मुलाकात करेंगे। आज कागजी कार्यवाही को लेकर वृद्धि के योग हैं, शासकीय कामकाज में रुकावट समाप्त होगी। ओम् शनैश्चराय नमः का जप करें।
शुभ रंग काला एवं शुभांक 2
व्यक्ति को अपने फलादेश के लिए अपनी कुंडली का विचार किसी योग्य ज्योतिषी से जरूर करवाना चाहिए। आप चाहें तो कुंडली विवेचना कराने के लिए ज्योतिष कर्मकांड मर्मज्ञ एवं भागवताचार्य पंडित गिरीश व्यास से मोबाइल नंबर 9926700361 या ईमेल girishvyas121212@gmail.com पर संपर्क कर सकते हैं। आचार्य गिरीश व्यास जी से ऑनलाइन ज्योतिष सीखने के लिए भी संपर्क कर सकते है।