INDORE. चंद्रमा वृषभ राशि में गोचर करेगा। राहुकाल 12:40 बजे से 14:02 बजे तक रहेगा, इस दौरान कोई नया काम शुरू न करें। चंद्रमा के गोचर यानी राशियों में भ्रमण के आधार पर इंदौर के ज्योतिषाचार्य पंडित गिरीश व्यास (pt. girish vyas) बता रहे हैं 01 फरवरी का राशिफल। तीरंदाज (tirandaj.com) पर जानिए आज क्या कह रहे हैं आपके तारे-सितारे……..
मेष – मेष राशि के जातक समय पर काम करने का प्रयास करें एवं सजग रहें ठीक रहेगा। सुनी सुनाई बातों पर विश्वास करना थोड़ा रिस्की हो सकता है। परिवर्तन को लेकर थोड़े चिंतित हो सकते हैं। ॐ महादेवाय नमः का जप करें।
शुभ रंग काला एवं शुभ अंक 1
वृषभ – वृषभ राशि के जातकों को पुराने मित्रों से मेलजोल बढ़ाने चाहिए। अपने सपनों को पूरा करने के लिए प्रयास करना चाहिए समय ठीक है। आपसी मेलजोल बढ़ सकता है। ओम कृष्णाय वासुदेवाय नमः का जप करें।
शुभ रंग गुलाबी एवं शुभ अंक 5
मिथुन – मिथुन राशि के जातकों को प्रेम प्रसंग में थोड़ी दिक्कतें आ सकती हैं परंतु स्वयं के अभिमान को हावी ना होने दें ठीक रहेगा। किसी भी कर्मचारी से तालमेल बिठाकर रखें सरलता से काम निपट जाएंगे। दुर्गा चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग ग्रे एवं शुभ अंक 9
कर्क – कर्क राशि के जातक सुनी सुनाई बातों पर बिल्कुल विश्वास ना करें तथा अपने जीवन के निर्वहन के लिए किसी प्रबुद्ध व्यक्ति से मुलाकात करें ठीक रहेगा। आर्थिक योजनाओं को मूर्त रूप देने के लिए किसी ऑडिटोरियम में जाना पड़ सकता है। ओम नमः शिवाय का जप करें।
शुभ रंग पीला एवं शुभ अंक 9
सिंह – सिंह राशि के जातकों को शारीरिक समस्याएं समाप्त होने के योग हैं। मानसिक तनाव से मुक्ति प्राप्त होगी तथा व्यापार व्यवसाय में वृद्धि होने से मानसिक सांत्वना प्राप्त होगी। शिव चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग हरा एवं शुभ अंक 6
कन्या – कन्या राशि के जातकों को किसी पर क्रोध नहीं करना चाहिए एवं अपने जीवन के उत्थान के लिए दूसरों की सहायता भी करनी चाहिए उचित रहेगा। किसी धार्मिक स्थल पर जा सकते हैं तथा नई टीम के साथ वर्क कर सकते हैं। ॐ गोविंदाय नमो नमः का जप करें।
शुभ रंग बैगनी एवं शुभांक 3
तुला – तुला राशि के जातकों को अपने विषय में जानने के लिए किसी ज्योतिषी तथा जानकार व्यक्ति से मुलाकात होगी, जो आपकी आ रही समस्याओं का निदान करेगा एवं व्यापार व्यवसाय में वृद्धि के लिए मार्ग प्रशस्त करेंगा। घर का माहौल ठीक रहेगा। नारायण कवच का पाठ करें। शुभ रंग आसमानी एवं शुभ अंक 9
वृश्चिक – वृश्चिक राशि के जातकों को पुराने मित्रों से मेलजोल बनानी चाहिए तथा आपसी पैसों के लेनदेन को पूरा करना चाहिए, जिससे विवाद नहीं होंगे। घर में प्रॉपर्टी संबंधी चर्चा को लेकर भी अनेकों विषय सामने आएंगे, आप के पक्ष में प्रॉपर्टी के फैसले हो सकते हैं। हनुमान चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग सिंदूरी एवं शुभ अंक 7
धनु – धनु राशि के जातक लाभ के अवसर खोजने जाएंगे तथा नए व्यक्ति से मुलाकात करेंगे जिससे आपका रुझान व्यापार में बढ़ सकता है। सामाजिक गतिविधियां बढ़ने से कार्यभार बढ़ेगा। आर्थिक मामलों में प्रगति के अवसर मिलेंगे। रामरक्षा स्तोत्र का पाठ करें।
शुभ रंग सफेद एवं शुभ अंक 6
मकर – मकर राशि के जातक अपने निजी कार्यभार में व्यस्त हो जाएंगे तथा घरेलू मामलों में भी उन्नति के अवसर मिलेंगे। पति पत्नी के संबंध थोड़े मजबूत बनेंगे तथा घर का कोई रुका हुआ काम पूरा होगा, जिससे प्रसन्नता होगी। ॐ राहवे नमः का जप करें।
शुभ रंग हरा एवं शुभ अंक 7
कुंभ – कुंभ राशि के जातकों को राजनीति के क्षेत्र में खासा लाभ हो सकता है, आर्थिक सहायता भी मिल सकती हैं तथा आपकी सराहना भी हो सकती है। विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें।
शुभ रंग नारंगी एवं शुभ अंक 1
मीन – मीन राशि के जातकों को शिक्षा के क्षेत्र में खासा लाभ प्राप्त होगा, नए प्रोजेक्ट की प्राप्ति होगी। किसी देवालय में जाने से रुके हुए काम बनेंगे तथा अपने निजी कार्यों को और आगे बढ़ाएंगे। ओम गुरवे नमः का जप करें।
शुभ रंग नीला एवं शुभांक 4
व्यक्ति को अपने फलादेश के लिए अपनी कुंडली का विचार किसी योग्य ज्योतिषी से जरूर करवाना चाहिए। आप चाहें तो कुंडली विवेचना कराने के लिए ज्योतिष कर्मकांड मर्मज्ञ एवं भागवताचार्य पंडित गिरीश व्यास से मोबाइल नंबर 9926700361 या ईमेल girishvyas121212@gmail.com पर संपर्क कर सकते हैं। आचार्य गिरीश व्यास जी से ऑनलाइन ज्योतिष सीखने के लिए भी संपर्क कर सकते है।