BHILAI. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज यहां अपने निवास कार्यालय में राज्य योजना आयोग द्वारा सतत विकास लक्ष्यों की मॉनिटरिंग के लिए तैयार की गई ‘छत्तीसगढ़ एस. डी. जी. डिस्ट्रिक्ट प्रोग्रेस रिपोर्ट 2021’ का विमोचन किया। साथ ही ‘एस. डी. जी. डैशबोर्ड’ लांच किया। इसके अलावा छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय भिलाई की ई-लाइब्रेरी का भी आज सुबह 11:30 बजे वर्चुअल मोड में शुभारंभ किया। उस दौरान कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे, खाद्य मंत्री अमरजीत भगत, उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल , मुख्यमंत्री के सलाहकार प्रदीप शर्मा भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता निभा रहे शिक्षा मंत्री उमेश नंदकुमार पटेल ने कहा की ई- लाइबेरी का उपयोग छात्र- छात्राएं अपने मोबाइल, लैपटॉप व पीसी से कर सकेगे। ई-लाइब्रेरी से सेमेस्टर व प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी- करने वाले छात्राओं को लाभ मिलेगा।
ई-लायब्रेरी में तकनीकी शिक्षा से जुड़े सभी तरह के पुस्तकें व नोट्स मिलेंगे जोकि क्षेत्रीय भाषाओं (हिन्दी) व अंग्रेजी भाषाओं में उपलब्ध रहेंगे। वहीं कुलपति प्रो.वर्मा ने बताया कि ई-लायब्रेरी से किताबें छात्रों के एक क्लिक में मिल सकेगी। इसके लिए उनका आईडी – पासवर्ड बनाया जाएगा यह सुविधा पाठ्यक्रम के अवधि से तीन वर्ष अधिक तक छात्रों के पास रहेगी।
इससे प्रदेश के 33 जिलों में CSVTU से संबंधित पॉलिटेक्निक, इंजीनियरिंग, फार्मेसी महाविद्यालयों के छात्र – छात्राएं लाभान्वित साबित होंगे। पुस्तकों का मूल्य बहुत ज्यादा होने के कारण छात्रों द्वारा पुस्तक खरीद कर उपयोग कर पाना संभव नहीं होता था लेकिन अब न्यूनतम वार्षिक मेनटेनेंस चार्ज पर छात्रों को पुस्तकें आसानी से मिल जाएगा।
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ शासन के मंत्री रविंद्र चौबे, मंत्री अमरजीत भगत, मुख्य सचिव अमिताभ जैन, कुलपति प्रो.मुकेश कुमार वर्मा, कुलाधिसचिव प्रो.संजय अग्रवाल, कुलसचिव डॉ. कृष्ण कुमार वर्मा, परीक्षा नियंत्रक अंकित अरोरा, यूटीडी निदेशक प्रो. घोष, सहायक प्राध्यापक – डॉ आर.जी. ब्रजेश, विवेक मिश्रा, पीआरओ किशोर कुमार भारद्वाज एवं विश्वविद्यालय के कर्मचारी- अधिकारियों, प्राध्यापकों सहित विभिन्न महाविद्यालयों से ऑनलाइन जुड़े हजारों छात्रों उपस्थित रहे।