DELHI. CBSE 10वीं और 12वीं बोर्ड का परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों के लिए महत्वपूर्ण खबर है। CBSE बोर्ड ने परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। विद्यार्थी अपने एडमिट कार्ड CBSE की ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।
बता दें CBSE बोर्ड की परीक्षा फरवरी के महीने में होनी थी। इस बीच सीबीएसई बोर्ड ने अपने लाखों स्टूडेंट्स के इंतजार को खत्म कर दिया है। दरअसल Central Board of Secondary Education (CBSE) ने अपने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। ये बोर्ड एग्जाम 15 फरवरी से शुरू होगी, तो वहीं 5 अप्रैल को परीक्षा खत्म होगी।
सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2023
इस वर्ष CBSE की कक्षा 10 की परीक्षाओं का आयोजन 15 फरवरी से लेकर 21 मार्च 2023 तक किया जाएगा। तो वहीं CBSE कक्षा 12 की परीक्षाएं 15 फरवरी से 5 अप्रैल 2023 तक चलेंगी। इसके साथ ही परीक्षा का आयोजन सुबह 10.30 बजे से किया जाना है।
इन बातों का रखे ध्यान
विद्यार्थी परीक्षा देने जाने से पहले सीबीएसई एडमिट कार्ड में दिए गए जानकारी को पढ़ लें। जो भी दिशा – निर्देश दिए गए हों उनका पालन अवश्य करें। अगर आप इन नियमों का पालन नहीं करते हैं तो आपको परीक्षा में बैठने के दौरान मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।
ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड
स्टूडेंट को सबसे पहले Central Board of Secondary Education (CBSE) के ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर जाना होगा। इसके बाद ‘Pariksha Sangam’ टैब पर क्लिक करें। अब ‘Schools’ पर जाएं Pre-exam activities’ पर जाए। फिर Admit Card, Centre Material for Main Exam 2023′ पर क्लिक करें। इसके बाद स्टूडेंट्स अपनी यूजर आईडी, पासवर्ड और सिक्योरिटी पिन दर्ज करें। अब आपके सामने सीबीएसई एडमिट कार्ड 2023 स्क्रीन पर दिखाई देगी। इसके बाद एडमिट कार्ड को डाउनलोड करें और एक प्रिंटआउट रख लें।