फुल मनोरंजन और मुहब्बत में लबरेज, एक्शन और कॉमेडी से भरपूर छत्तीसगढ़ी फिल्म सुन-सुन मया के धुन का धांसू प्रमोशन शुरू हो गया है। तो तैयार हो जाए नेक्स्ट लेबल एंटरटेनमेंट के लिए।
BILASPUR. देश की सबसे स्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस में पत्थरबाजी करने वालों की अब खैर नहीं। पत्थरबाजी करने वालों तत्वों पर शिकंजा करने रेलवे द्वारा बड़े एक्शन लिया जाएगा। रेलवे ने छत्तीसगढ़ में चलने वाले एकमात्र वंदेभारत एक्सप्रेस में पत्थरबाजी करने वालों को पांच साल की कड़ी सजा तक देने के रणनीति बना चुकी है। यात्रियों की सुरक्षा के लिए रेलवे सुरक्षा बल को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जा रही है।
छत्तीसगढ़ में बिलासपुर और महाराष्ट्र के नागपुर के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस में यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एक नई पहल की गई है। इस पहल के तहत पत्थरबाजी करने वाले व्यक्ति को पकड़ा जाएगा और उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जिससे पकड़े जाने पर रेलवे एक्ट के तहत पांच साल के लिए जेल भेज दिया जाएगा।
रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि वंदे भारत एक्सप्रेस पर कुछ शरारती तत्वों द्वारा निरंतर पथराव किया जा रहा है, जिसे मद्देनजर रेलवे ने एक प्लान बनाकर पत्थरबाजों पर कार्रवाई की जाएगी। रेलवे के अधिनियम के अनुसार शरारती तत्व द्वारा ट्रेन या रेल यात्रियों की सुरक्षा को जानबूझकर खतरे में डालता है तो ऐसे तत्वों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।अधिकारियों ने बताया कि ऐसे लोगों को पांच साल तक कारावास की सजा हो सकती है। साथ ही ऐसे शरारती तत्वों को उकसाने वाले व्यक्ति को भी आरोपी माना जाएगा और उसके विरुद्ध भी कार्रवाई की जाएगी।
गौरतलब है कि बीते दिनों छत्तीसगढ़ में पहली वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत हुई है। इस हाईस्पीड ट्रेन के शुरू होने के बाद कई दफा इसमें पत्थरबाजी की खबरे आ चुका है। इसके साथ ही देश के कई अन्य ट्रेनों में भी पत्थरबाजी की सूचनाएं आए दिन आते रहती है। वहीं अब रेलवे द्वारा सख्ती करने के बाद इन शरारती तत्वों पर अंकुश लगने की उम्मीद जताई जा रही है।