BHILAI. भिलाई में सुरीले आवाजों को नवाजने के लिए सप्त सुरम सीटीएस एंटरटेनमेंट लेकर आ रहा है तिनक धिन्न बीट्स कैरेओके सिगिंग कांटेस्ट। इसमें फर्स्ट आने वाले सिंगर को प्राइज के रूप में प्रोफेशनल वीडियो रिकॉर्ड किया जाएगा। वह भी तिनक धिन्न स्टूडियो दिल्ली में। दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले को मिलेगा 10,000 रुपये एवं तीसरे स्थान पर आने वाले को मिलेगा 5000 रुपये का नगद पुरस्कार। इसके अलावा सभी विजेताओं को ट्रॉफी और सर्टिफिकेट से सम्मानित भी किया जाएगा।
इस कांटेस्ट में हिस्सा लेने के लिए 11 मार्च को ऑडिशन सुबह 09:30 से शाम 06:00 बजे तक मंगल भवन स्मृति नगर भिलाई में रखा गया है। ऑडिशन में सेलेक्ट होने वाले प्रतिभागियों के फिनाले का आयोजन 12 मार्च को शाम 04:00 से रात 09:30 बजे तक महात्मा गाँधी कला मंदिर सिविक सेंटर भिलाई में किया गया है।इस कार्यक्रम में स्पर्श हॉस्पिटल, विमल पान मसाला, जेड सीरीज, अल्ट्राकेयर टीएमटी, पारख ज्वेलर्स, टीक्यूसीएडी, बिल्डकॉन एसआरसी ग्रुप, मिनिमैक्स स्पांसर हैं। जबकि tirandaj.com इस आयोजन का मीडिया प्रभारी है। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव शामिल होंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में भिलाई के मेयर नीरज पाल, निज सचिव सांस्कृतिक मंत्री शिव पूजन अग्रहरी, स्पर्श हॉस्पिटल एम.डी. दीपक वर्मा, पियूष कुमार कश्यप, शुभम राव चौहान हैं। इसके अलावा सेलिब्रिटी गेस्ट के रूप में इस आयोजन में गजेंद्र श्रीवास्तव (प्रोडूसर और डायरेक्टर), शेखर चौहान (प्रोडूसर और डायरेक्टर), एक्ट्रेस इशिका यादव, एक्टर भूपेश चौहान शामिल होंगे।
इस कार्यक्रम के आयोजक तरुण कुमार, शिव नारायण सोनी, शशि पूनम, तनुश्री सोनी जो कि छत्तीसगढ़ राज्य प्रभारी कोसाबाड़ी कोरबा टीम सप्तरूपम, सीमा सूदन, सोमा धर, राजेंद्र पांडवान, सुचित्रा गुप्ता, शैलेन्द्र, अनवर, किरण सिंह एवं सोमा देव हैं।
कार्यक्रम में शामिल होने के लिए यहां करें संपर्क
कार्यक्रम में शामिल होने के लिए इच्छुक सिंगर इन मोबाइल नंबरों के जरिए संपर्क कर सकते हैं
9827928289, 9871124737, 9930626644