LAHORE. पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान जहां एक और आर्थिक मंदी से जूझ रहा तो वहीं देश में सियासी उठापटक भी जारी है। महंगाई अपने चरम पर है, लोग दाने-दाने को मोहताज हो रहे है। इसी बीच पकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान सरकार और सेना पर लगातार अपने बयानों से हमला बोल रहे है। इस बार पीटीआई ने कहा है कि वो पहले एक प्लेबॉय थे। इसके बाद सोशल मीडिया पर इस बयान की काफी चर्चा हो रही है। उनकी हाल ही में सेक्स ऑडियो क्लिप भी लीक हुई थी।
इमरान खान ने जनरल बाजवा के साथ अपनी आखिरी मुलाकात के बारे में बताते हुए कहा कि जनरल बाजवा ने मुझे ‘प्लेबॉय’ कहा था और इसके जवाब में मैंने उनसे कहा कि हां, मैं ‘प्लेबॉय’ था और आप भी। उन्होंने पूर्व आर्मी चीफ जनरल कमर जावेद बाजवा पर पीठ में छुरा घोंपने का आरोप भी लगाया है। अपने कथित ऑडियो क्लिप के रिकॉर्ड कराने को लेकर उन्होंने अप्रत्यक्ष रूप से पाकिस्तानी सेना को दोषी ठहराया है। पीटीआई अध्यक्ष ने कहा कि ऐसा करके देश के युवाओं को क्या संदेश दिया जा रहा है।
बता दें कि इमरान खान के हाल ही में तीन कथित ऑडियो क्लिप लीक हुए हैं। पाकिस्तान के गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह ने ऑडियो क्लिप असली बताया है और कहा कि आने वाले दिनों में खान के और भी वीडियो क्लिप सामने आ सकते हैं। जानकारी के मुताबिक देश का खजाना लगभग-लगभग खाली हो चुका है। वहीं देश में चल रहा सियासी घमासान पकिस्तान को गर्त में ले जा रहा है।
Imran Khan Audio leak 2/2#Sexting#audioleak #Audioleaks #ImranKhanAudioLeaks#ImranKhanAudioLeak pic.twitter.com/l2rvcquBug
— Sheikh Asghar (@shaikhasgher) December 19, 2022