RAIPUR. छत्तीसगढ़ में कड़ाके की ठंड पड रही है। प्रदेश के करीब आधा दर्जन से अधिक जिलों में प्रशासन ने स्कूलों में या तो छुट्टी कर दी गई है या फिर क्लासेस के टाइम टेबल को बदल दिया गया है।
रायपुर संभाग स्थित बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में इसी से संबंधित आदेश जारी किया गया है। यहां सभी शासकीय और निजी स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है। यहां पांच जनवरी से लेकर सात जनवरी तक स्कूल बंद रहेंगे। शीतलहर और कड़ाके की ठंड के कारण को स्कूल्स को बंद करने का फैसला लिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार यहां नर्सरी से लेकर कक्षा आठवीं तक के विद्यार्थियों का अवकाश घोषित कर दिया गया है। लेकिन स्कूल के टीचर्स और कर्मचारी को अपने तय समय में स्कूल पहुंचना होगा। उन्हें अपने शैक्षणिक और आधिकारिक कार्यों का अपने वक्त पर निष्पादन करना होगा। इस संबंध में बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के सभी स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है।
गौरतलब है कि कुछ दिनों से छत्तीसगढ़ में कडाके की ठंड पड रही है। इस कारण कई जिलों में स्कूलों में अवकाश घोषित किया जा चुका है। प्राप्त जानकारी के छत्तीसगढ़ के बिलासपुर, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, सूरजपुर, सरगुजा जिलों में भी शीतलहर के कारण छुटि्टयां घोषित कर दी गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आगामी कुछ दिनों तक हालात ऐसे ही रहेंगे।