BHILAI. माइलस्टोन अकादमी में बच्चों की प्रतिभा निखारने और अलग-अलग कलाओं में पारंगत करने के लिए हमेशा कुछ न कुछ कंपीटिशन और आयोजन किए जाते हैं। इस बार यहां मास्टर शेफ प्रतियोगिता कराई गई। इसमें सीनियर विंग के बच्चों ने भागीदारी निभाई और खुद को पाककला में पारंगत किया।
मंगलवार को हुई इस प्रतियोगिता में सीनियर विंग के कक्षा छठवीं से लेकर आठवीं तक के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को पाककला के जरिए बहुत सी अच्छी आदतों का अनुभव करवाना था।
बच्चों ने बड़े ही रोचक तरीके से अपने द्वारा बनाए गए पकवानों की सजावट भी की। खास बात ये रही कि विद्यार्थियों ने भी स्वयं के द्वारा बनाए गए व्यंजनों को किस तरह से प्रस्तुत करना है ये भी उन्होंने खुद से किया। सभी का उत्साह देखते ही बन रहा था और सभी ने इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
– हर तरह के व्यंजन
मास्टर शेफ कंपीटिशन में बच्चों ने अपनी पसंद और सहूलियत का ध्यान रखा। इस तरह वैरायटी देखते ही बन रही थी। किसी ने ठेठ देसी अंदाज में पारंपरिक पकवान बनाया तो किसी ने देश के अलग-अलग राज्यों में प्रसिद्ध खास व्यंजन बनाकर प्रस्तुत किया। वहीं कुछ बच्चे ऐसे भी थे, जिन्होंने चायनीज समेत अन्य विदेशी व्यंजन बनाकर परोसा।
– इस तरह मिले अंक, मिला प्रोत्साहन
इस प्रतियोगिता में बच्चों को व्यंजन की प्रस्तुति, साफ-सफाई आदि के आधार पर अंक प्रदान किया गया। अंत में बच्चों की इस प्रस्तुति को देखते हुए डायरेक्टर डॉ.ममता शुक्ला व एकेडमी डायरेक्टर शुभम शुक्ला ने उन्हें प्रोत्साहित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।