RAIPUR. आईएएस ऑफिसर अवनीश शरण 2009 बैच के छत्तीसगड़ कैडर के अधिकारी हैं। यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2008 में उनकी ऑल इंडिया 77वीं रैंक आई थी। वह यूपीएससी के अभ्यर्थियों को सोशल मीडिया पर अकसर अहम टिप्स दिया करते हैं।
इस बार उन्होंने एक पोस्ट कर दुनिया की पांच सबसे कठिन परीक्षाओं की लिस्ट शेयर की है। मजेदार बात यह है कि इसमें से दो जगहों पर भारतीय संस्थाओं ने अपनी जगह बनाई है। इस लिस्ट में भारत का आईआईटी एंट्रेंस टेस्ट दूसरे और यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा तीसरे नंबर पर है।
पहले नंबर पर चीन का गाओकाओ टेस्ट है। चौथे नंबर पर आईक्यू टेस्ट करने वाला इंग्लैंड का मेनसा टेस्ट है और पांचवें पर अमेरिका के स्कूलों में प्रवेश के लिए होने वाला जीआरई टेस्ट है। दोनों भारतीय परीक्षाओं के बारे तो आप जानते ही होंगे। आज हम आपको बता रहे हैं दुनिया की बाकी सबसे कठिन परीक्षाओं के बारे में…
टॉप पर चीन का गाओकाओ टेस्ट
चीन की यूनिवर्सिटीज में प्रवेश के लिए अंग्रेजी, फ्रेंच, जापानी, रूसी, जर्मन और स्पेनिश भाषा में गाओकाओ परीक्षा हर साल होती है। इसमें करीब एक करोड़ स्टूडेंट्स बैठते हैं। परीक्षा करीब 9 घंटे चलती है, जिसमें दो से तीन दिन का समय लगता है।
मेनसा टेस्ट
आईक्यू लेवल जांचने का अंतरराष्ट्रीय स्तर का टेस्ट मेनसा दुनिया भर में मशहूर है। मेनसा दुनिया की सबसे बड़ी और पुरानी आईक्यू सोसायटी मानी जाती है। आईक्यू टेस्ट में 98 परसेंटाइल से ज्यादा पाने वाले ही इसका मेंबर बन पाते हैं, जिसके लिए उम्र या पढ़ाई की कोई बाध्यता नहीं है।
अवनीश की सक्सेस स्टोरी देती है प्रेरणा
अवनीश अकसर अपने ट्वीट से भर्ती परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं को प्रेरित करते रहते हैं। उन्होंने अपनी संघर्ष की यात्रा के बारे में लिखा- 10वीं में 44.7 प्रतिशत, 12वीं में 65 प्रतिशत, ग्रेजुएशन में 60 प्रतिशत अंक हासिल किए। सीडीएस और सीपीएफ भर्ती परीक्षा दोनों में फेल हुआ।
राज्य लोक सेवा आयोग की परीक्षा में 10 से अधिक बार प्रारंभिक परीक्षा में फेल हुआ। यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में प्रथम प्रयास में साक्षात्कार तक पहुंचा। दूसरे प्रयास में ऑल इंडिया 77वीं रैंक आई