BHILAI. भिलाई के घने और सघन क्षेत्रों में से एक खुर्सीपार में CCTV कैमरे लगाए जा रहे है। यहां चौक-चौराहों और तिराहों पर कैमरा लग जाने से सूचना मिलने के बाद से स्थानीय लोग और आवाजाही करने वाले खुद को सुरक्षित महसूस कर रहे है। भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव की पहल से खुर्सीपार क्षेत्र में हाईक्वालिटी CCTV कैमरा इंस्टॉल किया जा रहा है। इसके लग जाने से चौबीसों घंटे अपराधियों पर तीसरी नजर रहेगी। साथ ही स्थानीय लोग भी खुद को सुरक्षित महसूस करेंगे। इसके लग जाने से अपराध में और कमी आने की उम्मीद जताई जा रही है।
यहां यदि कोई आपराधिक कार्य करेगा तो CCTV कैमरों में रिकॉर्ड हो जाएगा। इसके माध्यम से पुलिस को आपराधिक तत्वों को पकड़ने में बड़ी सुविधा मिलेगी। साथ ही कही और अपराध कर यहां आने वालों का भी फुटेज आसानी से मिल जाएगा।
गौरतलब है कि विधायक देवेंद्र यादव निरंतर भेट-मुलाकात के माध्यम से लोगों से संवाद करते है। वे अलग-अलग क्षेत्र में जाकर वहां की समस्याओं का निराकरण करने के साथ ही आवश्यक व्यवस्थाएं करने अधिकारियों को निर्देश भी देते है। इसके साथ ही वे लोगों की मांग के अनुसार भी त्वरित निर्णय लेकर अधिकारियों को जरूरी कार्य करने कहते है।
कुछ दिनों पहले भेंट-मुलाकात के दौरान वार्ड की महिलाओं ने विधायक देवेंद्र से सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से CCTV कैमरे लगाए जाने का अनुरोध किया था। महिलाओं ने कहा कि खुर्सीपार के कई इलाकों में देर रात असामाजिक तत्व सक्रिय हो जाते है। ऐसे में महिलाओं ने कहा कि शाम होने के बाद घर से निकलने के लिए सोचना पड़ता है। वहीं क्षेत्र में CCTV कैमरा लग जाने से सुरक्षात्मक दृष्टि से बेहतर रहेगा। महिलाओं की मांग को विधायक देवेंद्र यादव ने गंभीरता से लिया और खुर्सीपार क्षेत्र के प्रमुख चौक-चौराहें और तिराहों में सीसीटीवी कैमरा लगाने अधिकारियों को निर्देश दिया।
विधायक ने प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से चर्चा कर इसे पास करवाया। विधायक देवेंद्र यादव ने कहा कि माताओं और बहनों की सुरक्षा हमारे लिए सर्वोपरि है। साथ ही क्षेत्र में शांति व्यवस्था बने रहने के साथ ही अपराधियों का मनोबल तोड़ना भी जरूरी है। खुर्सीपार इलाके के प्रमुख चौक-चौराहों पर सीसीटीवी की लागत करीब 19 लाख रुपए आएगा। कुछ ही दिनों में सीसीटीवी कैमरा लगाने का काम पूरा कर लिया जाएगा।