BHILAI. भिलाई में नगर नगर द्वारा अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की गई है। साल जाते-जाते नगर निगम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बुलडोजर चलाया है।
भिलाई नगर निगम द्वारा नंदनी रोड स्थित अतिक्रमण करने वालो पर कार्रवाई की गई है। अवैध निर्माण के साथ ही नालियों को भी कब्जा मुक्त किया गया है। साथ ही जुर्माना भी लगाया गया है। भिलाई निगम द्वारा अवैध कब्जा व अतिक्रमण के खिलाफ लगातारा कार्रवाई की जा रही है।
नगर पालिक निगम भिलाई एरिया के अंतर्गत अवैध कब्जा करने वालों पर शिकंजा कसते हुए उनके खिलाफ निरंतर कार्रवाई की जा रही है। जोन-तीन मदर टेरेसा नगर क्षेत्र में निगम के राजस्व अमले ने नंदनी रोड पर सड़क किनारे नाली पर अतिरिक्त निर्माण और बांस-बल्ली व टीन से अस्थायी रूप से कब्जा कर व्यवसाय करने की शिकायत पर दस से ज्यादा स्थानों पर कार्रवाई की गई है। इसके अंतर्गत इन क्षेत्रों को कब्जा मुक्त कर अतिक्रमण को हटाया गया है। तोड़फोड़ के बाद सामग्री को जप्त भी कर लिया गया है।
भिलाई निगम एरिया में अतिक्रमण, अवैध निर्माण करने वालों पर शिकंजा कसने निगम कमिश्नर रोहित व्यास ने निर्देश दिए है। जोन-3 के सहायक राजस्व अधिकारी अनिल मेश्राम ने कहा कि नंदनी रोड में सड़क किनारे अतिक्रमण की शिकायत मिली थी, जिस पर बेजा मुक्त कराया गया है। उन्होंने बताया कि नंदनी रोड में हमेशा भारी वाहनों की आवाजाही होती है। यहां कुछ दुकान संचालकों द्वारा भी अतिरिक्त निर्माण कर लिया गया था, जिसके चलते हमेशा ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रहती थी। कुछ व्यापारियों द्वारा नाली के ऊपर सीढ़ी, चबूतरा और रैम्प का निर्माण कर लिया गया था, जिसे अतिक्रमण मुक्त कराया गया है। साथ ही कुछ दुकानदारों द्वारा सामान फैलाकर सड़क बाधा किया जा रहा था और व्यवसाय किया जा रहा था। कुछ दुकानदारों को चेतावनी देने के साथ ही उनसे आठ हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है।