KANKER. छत्तीसगढ़ के कांकेर से बड़ी खबर आ रही है। यहां यात्रियों से भरी मिनी ट्रक पलट गई। इस दुर्घटना में 30 से ज्यादा यात्री घायल हो गए जबकि दो यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मिनी ट्रक में सवार लोग छट्ठी कार्यक्रम में जाने मिनी ट्रक में निकले थे, तभी रास्ते में मिनी ट्रक पलट गई और बड़ी दुर्घटना हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 30 से ज्यादा लोगों को छट्ठी कार्यक्रम के लिए ले जा रही मिनी ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गई। दुर्घटना में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। वहीं 22 से ज्यादा लोग घायल हो गए। इनमें 17 की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसा अंतागढ़ थाना क्षेत्र में हुआ है। बताया गया कि कांकेर के 30 से ज्यादा लोग मिनी ट्रक में सवार होकर रविवार शाम लगभग पांच बजे के छट्ठी कार्यक्रम में शामिल होने अंतागढ़ जा रहे थे। उसी दौरान पोडगांव के पास ये हादसा हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मिनी ट्रक तेज रफ्तार में थी। इस बीच अचानक से यह अनियंत्रित होकर पलट गई। गाड़ी में महिला और बच्चे भी थे। हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। घटना में घायलों ने ही एंबुलेंस को कॉल किया और आसपास के लोगों की मदद से गंभीर घायलों को हॉस्पिटल भेजा गया। हादसा इतना भीषण था कि मौके पर ही दो लोगों की मौत हो गई थी।
जबकि अन्य लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे है। हालांकि मृतकों के नाम सामने नहीं आ सके हैं। पुलिस की टीम को भी मौके पर बुलाया गया। फिलहाल घायलों का इलाज अस्पताल में जारी है। वहीं हादसे के कारण मिनी ट्रक भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है।
CM ने व्यक्त की संवेदना, दिए निर्देश
इस हादसे को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों को तत्काल और बेहतर इलाज दिलाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने दुर्घटना में मृतकों के परिजनों को आवश्यक सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
Chief Minister Bhupesh Baghel expressed condolences in Kanker accident, horrific road accident in kanker, Kanker, Kanker Crime News, kanker news, More than 30 injured in Kanker accident, Travelers full of passengers in Kanker, Truck overturned in Kanker, two killed, Two killed in road accident in Kanker, Uttar Bastar