BHILAI. ट्रैफिक पुलिस की चेकिंग के दौरान पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने संदेहियों से सख्ती से पूछताछ की तो बड़े गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है।दुर्ग पुलिस द्वारा शहर के अलग-अलग चौक-चौहारों पर की जा रही गाड़ियों की चेकिंग के सार्थक परिणाम भी सामने आ रहा है।
पुलिस ने चेकिंग के दौरान बगैर नंबर प्लेट की गाड़ी को रोका। वाहन चालक युवा गोल-मोल जवाब दे रहा था। वे न ही बाइक का पेपर दिखा पाया और न ही इंश्योरेंस की जानकारी दे पाया। उस पर संदेह हुआ और पुलिस ने उससे सख्ती से पूछताछ की, जिसके बाद उसने उस बाइक को दुर्ग से चोरी करने की बात को स्वीकार किया। भिलाई नगर के CSP IPS निखिल राखेचा ने बताया कि कड़ाई से पूछताछ करने पर उडिया मोहल्ला, बोरसी भाठा दुर्ग निवासी आरोपी धनेश यादव उर्फ भूरु (22) पिता नागेश यादव को गिरफ्तार किया गया। आरोपी से पूछताछ करने पर कुल सात बाइक और एक मोपेड चोरी की बात को स्वीकार किया।
उन्होंने बताया कि दूसरा आरोपी अवधपुरी, आशीष नगर, रिसाली भिलाई निवासी अभिनव यादव (22) पिता अतुल यादव को भी हिरासत में ले लिया गया है। इसके बाद से करीब चार लाख 20 हजार कीमत के कुल आठ टू-व्हीलर्स को बरामद कर लिया गया है।
अलग-अलग जगह से करते थे चोरी
पुलिस ने बताया कि आरोपी दुर्ग और भिलाई के अलग-अलग इलाके से बाइक्स चोरी करते थे। दुर्ग से चोरी की गई बाइक को भिलाई के तालपुरी में छुपाकर रखते थे। भिलाई से चोरी की गई बाइक को दुर्ग के सुनसान जगहे पर छुपाकर रखते थे। साथ ही मास्टर-की और चाबियों का गुच्छा भी साथ लेकर चलते थे। पुलिस ने बताया कि आरोपी बाइक को बेचने की फिराक में थे और कई बार बाइक्स के पार्ट्स को भी आरोपियों ने बेचा है।