RAIPUR. कांकेर जिले में चल रहे उप चुनाव के बीच झारखंड की पुलिस पहुंच गई। यहां झारखंड पुलिस भारतीय जनता पार्टी (BJP) प्रत्याशी को गिरफ्तार करने पहुंची थी लेकिन इस मामले में हाईकोर्ट के आदेश के बाद पुलिस को उन्हें बिना गिरफ्तार किए ही लौटना पड़ा।
बस्तर संभाग के उत्तर बस्तर कांकेर जिले की भानुप्रतापपुर विधानसभा में आज विधानसभा के लिए उप चुनाव चल रहा है। चुनाव में भाजपा के बनाए गए प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम को गिरफ्तार करने झारखंड की पुलिस पहुंच गई। लेकिन आज दोपहर ही झारखंड हाईकोर्ट द्वारा ब्रह्मानंद नेताम की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी गई थी। इसके बाद झारखंड पुलिस को उन्हें बगैर गिरफ्तार किए ही लौटना पड़ा।
कांकेर के पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा ने बताया कि झारखंड की पुलिस कांकेर आई थी। लेकिन आज ही झारखंड हाईकोर्ट के आदेश के बाद पुलिस अग्रिम कार्रवाई के लिए उनके पास गई थी और उन्हें जानकारी दे दी गई है। उन्होंने कहा कि झारखंड हाईकोर्ट द्वारा उनकी गिरफ्तारी पर रोक के आदेश से झारखंड पुलिस को अवगत कराया गया है।
गिरफ्तारी की उड़ती रही खबर
गौरतलब है कि इस मामले में भाजपा प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम के गिरफ्तार होने की कई खबरें भी वायरल हो रही है। जबकि झारखंड पुलिस और भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं के बीच झूमाझटकी की खबर भी निकलकर आ रही है। लेकिन इस मामले में tirandaj.com से कांकेर पुलिस अधीक्षक ने चर्चा की। यहां हम आपको फैल रही अफवाहों से अवगत करा रहे है।
bastar, Bhanupratappur, Bhanupratappur District, Bhanupratappur Election News, Bhanupratappur MLA, Bhanupratappur News, Bhanupratappur news of bye election, Bhupesh Baghel, Bye election in Bhanupratappur, bye election in chhattisgarh, Chhattisgarh, Chhattisgarh Bjp, Chhattisgarh Congress, chhattisgarh election news, Chhattisgarh News, Dr. Raman Singh, election in chhattisgarh, Jharkhand Police, Kanker, Manoj Mandavi, Mohan Mandavi, North Bastar, North Bastar Kanker, tirandaj news, tirandaj.com, when will be election in Bhanupratappur, when will bye election in Bhanupratappur, who will win election in Bhanupratappur, छत्तीसगढ़ Arun Sao