
December 2, 2022
0 Comment
Big Breaking : ED की बड़ी कार्रवाई, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की उपसचिव सौम्या चौरसिया गिरफ्तार
RAIPUR. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है। यहां प्रदेश की सबसे हाईप्रोफाइल अफसर और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की उपसचिव सौम्या चौरसिया को ED ने गिरफ्तार कर लिया है। राज्य की बड़े अफसर की गिरफ्तार की खबर लगते ही प्रशासनिक और राजनीतिक गलियारों में हड़कंप मच गया है। प्रदेश... Read More





छत्तीसगढ़ प्रदेश सरकार की बड़ी रसूखदार अफसर सौम्या चौरसिया को गिरफ्तार करने की खबर आ रही है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ी रसूखदार महिला अफसर को हिरासत में ले लिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ED के अधिकारियों ने इस महिला अफसर को न्यायालय में पेश किया गया है, जहां ईडी ने महिला अफसर की 10 दिन की रिमांड मांगी गई है। न्यायालय में ईडी द्वारा महिला अफसर को पेश करने का वीडिया भी सामने आया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ में बीते दिनों ED और आयकर विभाग (IT) द्वारा लगातार कई रसूखदारों सहित कारोबारियों और प्रशासनिक अधिकारियों के ठिकानों पर दबिश दी गई थी। इस कार्रवाई के बाद कई कारोबारी, IAS व रसूखदारों को गिरफ्तार कर रिमांड में लिया गया था।
सूत्र बता रहे है कि प्रदेश में छह सौ करोड़ रुपए की मनी लॉड्रिंग और कोयला कारोबार में बड़ी अनियमितता के चलते ईडी और आईटी के रडार पर कई रसूखदार थे, जिसके बाद पुलिस ने कइयों के ठिकानों पर दबिश दी गई थी और कई रसूखदारों को गिरफ्तार भी किया गया था।
ईडी द्वारा पिछले दिनों प्रदेश के विभिन्न शहरों में धड़ाधड़ छापेमारी कार्रवाइयां की गई थी। इसमे संदेहियों को न्यायालय में पेश करने के साथ ही उनसे बरामद साक्ष्य और पूछताछ के बाद ईडी की छापेमारी कार्रवाई का दायरा और बढ़ते गया। वहीं प्राप्त सबूतों और पूछताछ के आधार पर ही ईडी के रडार पर यह महिला अफसर भी थीं, जिसे ईडी ने शुक्रवार को हिरासत में लेकर न्यायालय में पेश कर दिया है। अब आगे देखना यह होगा कि इस महिला अफसर को न्यायालय कितने दिनों के लिए रिमांड में भेजती है।






























