RAIPUR. हेमचंद यादव यूनिवर्सिटी दुर्ग से संबद्ध विभिन्न कॉलेज नैक मूल्यांकन के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं। यूनिवर्सिटी से दर्जन भर कॉलेजों को अलग-अलग ग्रेड मिल रहा है। वहीं यूनिवर्सिटी प्रबंधन की मानें तो पहली बार छत्तीसगढ़ के किसी विश्वविद्यालय से संबद्ध अनेक महाविद्यालयों ने ग्रेडिंग में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है।
हेमचंद यादव यूनिवर्सिटी दुर्ग की कुलपति डॉ.अरुणा पल्टा ने हाल ही में नैक द्वारा घोषित मूल्यांकन संबंधी परिणामों में स्थानीय सेंट थॉमस कॉलेज रुआबांधा भिलाई को 3.08 CGPA अंकों के साथ ’A’ ग्रेड प्राप्त होने पर प्रशंसा की।
डॉ.पल्टा ने बताया कि यूनिवर्सिटी का यह प्रयास है कि उच्च शिक्षा विभाग के मंत्री उमेश पटेल, सचिव भुवनेश यादव तथा आयुक्त शारदा वर्मा की मंशानुरूप अधिक से अधिक कॉलेजों को नैक मूल्यांकन के लिए प्रेरित करने के साथ-साथ मूल्यांकन प्रक्रिया के संपादन में हरसंभव मदद करें।
यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार भूपेंद्र कुलदीप ने कहा कि कॉलेजों को अब नैक मूल्यांकन कराना काफी सरल और आसान हो चुका है क्योंकि नैक मुख्यालय बेंग्लुरु द्वारा कॉलेजों के स्वयं के मूल्यांकन के लिए ऑनलाइन मॉक टेस्ट तथा नंबर संबंधी बैंचमार्क जारी कर दिया गया है। इससे नैक मूल्यांकन के सात क्राइटेरिया के अनुसार कॉलेज स्वयं नैक मूल्यांकन में उनको मिलने वाले संभावित ग्रेड का अनुमान लगा सकते हैं।
यूनिवर्सिटी के छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ.प्रशांत श्रीवास्तव ने बताया कि हेमचंद यादव यूनिवर्सिटी से संबद्ध कॉलेजों में गवर्नमेंट साइंस कॉलेज दुर्ग को ए-प्लस ग्रेड मिला है। इसी तरह दो प्राइवेट कॉलेज श्री शंकराचार्य महाविद्यालय जुनवानी भिलाई और सेंट थॉमस कॉलेज रुआबांधा भिलाई को नैक द्वारा ए ग्रेड आबंटित किया गया है।
इन कॉलेजों को मिला बी-डबल प्लस
इसके अलावा छह कॉलेजों को बी-डबल प्लस ग्रेड मिला है। इनमें गवर्नमेंट दिग्विजय कॉलेज राजनांदगांव, एमजे कॉलेज भिलाई, स्वामी श्री स्वरूपानंद महाविद्यालय हुडको, गवर्नमेंट गर्ल्स कॉलेज दुर्ग, गवर्नमेंट कमला देवी राठी गर्ल्स कॉलेज राजनांदगांव, गवर्नमेंट इंदिरा गांधी कॉलेज वैशालीनगर भिलाई शामिल हैं। इन कॉलेजों के अलावा यूनिवर्सिटी से संबद्ध चार कॉलेज को बी प्लस ग्रेड, 21 कॉलेजों को बी ग्रेड और 14 कॉलेजों को सी ग्रेड मिला है। यूनिवर्सिटी से संबद्ध 10 कॉलेज ऐसे हैं जिन्हें स्थापना के छह वर्ष पूर्ण न होने के कारण नैक मूल्यांकन की पात्रता नहीं हैं।