BHILAI. पुलिस द्वारा लगातार ऑनलाइन अवैध कारोबार पर नकेल कसने कार्रवाई की जा रही है। इसमें सबसे प्रमुख है ऑनलाइन सट्टा गिरोह के गुर्गो को पुलिस धर दबोच रही है। वहीं सोमवार की देर रात देश के एक शहर से महादेव सट्टा में शामिल दुर्ग और भिलाई के लड़कों को गिरफ्तार किया। इन युवकों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। साथ ही सट्टा के काम में शामिल वस्तुओं को भी बरामद कर लिया गया है।
दुर्ग और भिलाई के युवक बड़ी संख्या में महादेव एप में सट्टा खिलाते पकड़ा रहे है। इस कड़ी में सोमवार की देर रात छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से महादेव के एक ब्रांच को पुलिस ने नेस्तनाबूद किया गया।
दुर्ग पुलिस अधीक्षक डॉ.अभिषेक पल्लव ने बताया कि इसमें पांच युवकों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि बिलासपुर में चल रहे गिरोह का पर्दाफाश किया गया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए पांच युवकों में तीन भिलाई के है। जबकि एक आरोपी पश्चिम बंगाल का है। वहीं एक आरोपी नाबालिग है।
एसपी डॉ.अभिषेक पल्लव ने बताया कि बालाजी नगर खुर्सीपार भिलाई निवासी रोहित सिंह (18) पिता जितेंद्र कुमार सिंह, कैंप-2 भिलाई निवासी हिमांशु कौशल (18) पिता गजानंद कौशल, मॉडल टाउन नेहरू नगर निवासी ऋषभ ठाकुर (20) पिता संतोष ठाकुर को हिरासत में लिया गया है। उन्होंने बताया कि एक अन्य आरोपी मंजिल नेगी (24) पिता गीता अपूर्व नेगी को भी हिरासत में लिया है, जो पश्चिम बंगाल का निवासी है। जबकि पांचवां आरोपी नाबालिग है, जिसकी उम्र 17 वर्ष है।
पुलिस ने बताया कि आरोपियों से तीन लैपटॉप और पांच मोबाइल भी बरामद किया गया है। सभी आरोपी बिलासपुर व आसपास के क्षेत्र में ऑनलाइन महादेव सट्टा को संचालित कर रहे थे।
Bhilai News, Bhilai's boys bet spread in many countries of world, bilaspur news, Bilaspur police, bookies of Bhilai are operating online betting across country, bookies of Bhilai in Bilaspur were running in Bilaspur Online betting, Chhattisgarh News, durg news, Durg Police, Mahadev App, Mahadev book, Mahadev online betting, online betting, online illegal business, tirandaj news, tirandaj.com, Youths of Bhilai involved in online betting caught in Bilaspur