RAIPUR. अगर आप छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से बस्तर जा रहे है तो आपके लिए एक गुड न्यूज है। बस्तर में आम दिनों के अपेक्षाकृत कम ट्रैफिक मिलेगा। क्योंकि रायपुर से बस्तर के बीच ट्रक और भारी वाहनों के प्रवेश पर फिलहाल प्रतिबंध लगा दिया गया है। ट्रकें और भारी वाहन डायवर्टेड रोड से आवाजाही करेंगे।
दरअसल रायपुर से बस्तर संभाग मुख्यालय जगदलपुर जाने के लिए प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्ग (NH 30) रोड है। इस मार्ग में कोंडागांव जिले में प्रवेश करते ही पड़ने वाले केशकाल की प्रसिद्ध घाट में सड़क निर्माण का कार्य होना है। घाट में मरम्मत के कारण चार से 10 नवम्बर तक भारी वाहनों और ट्रकों की आवाजाही बंद रहेगी।
ट्रकों के लिए वैकल्पिक मार्ग
मरम्मत कार्य के कारण ट्रकों और भारी वाहनों को परिवर्तित मार्ग से गुजरना होगा। इसके लिए वैकल्पिक मार्ग के तौर पर भारी वाहन केशकाल, विश्रामपुरी चौक से विश्रामपुरी, बोरई, नगरी होकर धमतरी मार्ग का उपयोग कर सकेंगे। वहीं एक अन्य वैकल्पिक मार्ग के तौर पर माकड़ी ढाबा से भानुप्रतापपुर, नारायणपुर से कोंडागांव आवाजाही हो पाएगी।
बसें और कार निकलेगी
मरम्मत कार्य के चलते ट्रकों और भारी वाहनों को परिवर्तित किया जा रहा है। जबकि केशकाल घाट पर चार से 10 नवंबर तक बसें और छोटी चौपहिया वाहन (कार) का सुगमता से आवागमन जारी रहेगा। वहीं दुपहिया वाहनों की आवजाही भी इसी मार्ग से होगी।
विश्व प्रसिद्ध है केशकाल घाटी
गौरतलब है कि कोंडागांव जिले में स्थित केशकाल घाटी विश्व प्रसिद्ध है। केशकाल घाटी घने जंगलों से घिरा हुआ है। घाटी में घुमावदार 12 मोड है, जो पथिकों का मन मोह लेता है।
बस्तर संभाग को शेष छत्तीसगढ़ से जोड़ता है मार्ग
दरअसल राष्ट्रीय राजमार्ग (NH 30) बस्तर संभाग का प्रमुख रोड है। यह मार्ग ही राजधानी रायपुर से लेकर छत्तीसगढ़ के अन्य भाग को बस्तर संभाग से जोड़ता है। इस मार्ग से ही छत्तीसगढ़ के शेष हिस्सों से प्रतिदिन बड़ी संख्या में बस्तर आवाजाही होती है।
मरम्मत कार्य हो चुका है स्थगित
आपको बता दें पूर्व में दीपावली पर्व के दौरान इस मार्ग पर आवागमन रोकने सहित मरम्मत कार्य करने पहल हुई थी, लेकिन दीपावली पर्व को दृष्टिगत रखते हुए इसे स्थगित कर दिया गया था। इस दिशा में कलेक्टर कोंडागांव दीपक सोनी द्वारा आमजनों की सहूलियत और क्षेत्र में आवागमन सुविधा को ध्यान में रखते हुए केशकाल घाट पर सड़क मरम्मत कार्य को शीघ्र पूरा करने पहल कर मरम्मत कार्य को पूरी योजनाबद्ध ढंग से तेजी के साथ संचालित किए जाने पहल किया जा रहा है।






































