RAIPUR. कोयला खनन और मनी लॉन्ड्रिंग में ईडी की पूछताछ का सामना कर रहे सूर्यकांत तिवारी की तबीयत अचानक बिगड़ गई। जेल में बंद सूर्यकांत तिवारी की तबीयत बिगड़ने के बाद उसे हॉस्पिटल ले जाया गया। सूर्यकांत को कल हॉस्पिटल लाया गया था। वहीं आज भी उसे इलाज के लिए हॉस्पिटल भेजा जाएगाा।
बीमार सूर्यकांत तिवारी को जेल कर्मी और एक केयरटेकर ने व्हीलचेयर पर बैठाकर हॉस्पिटल पहुंचे। प्राप्त जानकारी के अनुसार सूर्यकांत का स्ट्रेस लेवल बढ़ने के कारण उसे सिर दर्द और उसका ब्लड प्रेशर बढ़ गया है, जिसके चलते उसे हॉस्पिटल ले जाया गया। जेल में बढ़े तनाव के कारण उसे हॉस्पिटल में लाया गया। फिलहाल 23 नवंबर तक सूर्यकांत तिवारी को जेल में रहना है। वहीं 23 नवंबर को पेशी के बाद आगे न्यायालय के आदेश के बाद ही रिमांड की स्थित तय होगी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मेडिसिन डिपार्टमेंट में सूर्यकांत तिवारी का चेकअप हुआ। अगले दिन सूर्यकांत को हॉस्पिटल के आईसीयू वार्ड की तरफ ले जाया गया। यहीं दिनभर सूर्यकांत ने आराम किया। पिछले हफ्ते ही रायपुर की अदालत ने 12 दिन की न्यायिक रिमांड का आदेश जारी कर सूर्यकांत को जेल भेजा था।
इस मामले में बीते दिनों ईडी ने IAS समीर विश्नोई, कोयला कारोबार से जुड़े लक्ष्मीकांत तिवारी, सुनील अग्रवाल और सूर्यकांत तिवारी को हिरासत में लिया गया था। सभी फिलहाल जेल में है, जहां सभी से लगातार पूछताछ की जा रही है।
गौरतलब है कि बीते दिनों सूर्यकांत तिवारी के ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने छापा मारा था। छापेमारी कार्रवाई के बाद प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर ही ईडी ने कई लोगों पर शिकंजा कसा था।
Chhattisgarh News, Coal businessman Suryakant Tiwari is in jail Enforcement Directorate, judicial remand of Suryakant Tiwari increased, mahasamund news, Raipur court, Raipur Jail, Raipur News, Suryakant Tiwari facing ED questions, Suryakant Tiwari reached hospital for checkup, tirandaj news, tirandaj.com