SURAJPUR. हाथियों से सबसे ज्यादा प्रभावित सूरजपुर में आज एक नर हाथी का शव मिला है। ग्राम पकनी से लगे जंगल के नजदीक शव मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है और जांच में जुट गई है। साथ ही टीम हाथी के शव का पोस्टमार्टम करा रही है।
आशंका है कि करंट लगाकर हाथी को मारा गया है। बताया जा रहा है कि खेतों की रखवाली के लिए ग्रामीणों ने तार लगा रखा था। हाथी की मौत के बाद उसे हटा दिया है। हालांकि अफसरों का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के सही कारण का पता चल सकेगा। मृत हाथी की आयु 20 से 25 वर्ष बताई जा रही है। नर हाथी के दोनों दांत सुरक्षित बताए जा रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक घुई वन परिक्षेत्र के ग्राम पकनी में आज नर हाथी का शव जंगल किनारे खेतों के पास पड़ा था। ग्रामीणों ने शव देखा तो वन विभाग के अफसरों को सूचना दी। इसके कई घंटे बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। बताया जा रहा है कि हाथी के शरीर पर करंट के निशान मिले हैं। मृत हाथी की उम्र करीब 20 से 22 साल के बीच बताई जा रही है। पिछले दो माह के दौरान ये दूसरे हाथी का शव जिले में मिला है।
सूरजपुर और बलरामपुर जिले के सरहदी क्षेत्र में हाथी लगातार विचरण कर रहे हैं। हाथी जनहानि के साथ ही फसलों को भी बड़ी मात्रा में नुकसान पहुंचा रहे हैं। क्षेत्र में बड़े पैमाने पर किसानों ने गन्ने की फसल लगाई है। इसको नुकसान से बचाने के लिए ग्रामीण कई स्थानों पर तारों की फेंसिंग कर करंट लगा दिया जाता है। इसकी चपेट में आकर हाथियों की भी मौत हो रही है। हालांकि इस तरह फेंसिंग करने पर रोक है।
तीन महीने पहले भी मिला था शव
इससे पहले प्रतापुर वन मंडल में करीब तीन माह पहले अक्टूबर में भी एक मादा हाथी का शव मिला था। उसके चेहरे और सिर पर चोट के निशान थे। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि किसी नर हाथी से हुई लड़ाई में उसकी मौत हुई है। वहीं 11 माह पहले करंट लगने से भी एक मादा हाथी की मौत हो गई थी। प्रतापपुर, रमकोला और घुई क्षेत्र में विद्युत विभाग की ओर से लगाए गए तार नीचे झूल रहे हैं। जिसकी चपेट में भी हाथी आ रहे हैं।
Chhattisgarh News, continuous death of elephants in Chhattisgarh, death of elephant due to electrocution in Surguja, Elephants are dying continuously in Chhattisgarh, Forest department is investigating the death of elephants in Chhattisgarh, Sarguja News, Second elephant died in Chhattisgarh within two months, second elephant died in Surajpur, Surajpur News, Within two months