BHILAI. फुटबॉल टूर्नामेंट में एक ऐसा भी मैच हुआ जिसमें दोनों टीम के खिलाड़ी गोल ही नहीं मार पाए और मैच 0-0 की बराबरा पर खत्म हो गया। वहीं भिलाई ओलंपिक खेल महोत्सव 2022 के अंतर्गत आठ टीमों के बीच बढ़त बनाने के लिए कड़ी टक्कर हुई।
ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन, खेलो इंडिया, स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया और छत्तीसगढ़ फुटबॉल एसोसिएशन के द्वारा सेक्टर-1 स्थित पंत स्टेडियम के फुटबॉल ग्राउंड पर फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। खेलो इंडिया छत्तीसगढ़ अंडर-17 गर्ल्स फुटबॉल लीग चैंपियनशिप के अंतर्गत यूनिवर्सल गर्ल्स फुटबॉल क्लब दुर्ग और शेरा फुटबॉल क्लब रायपुर के बीच मैच खेला गया। मैच में दोनों ही टीम के खिलाड़ियों ने गोल करने का बहुत प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली। मैच निर्धारित समय तक 0-0 की बराबरी पर खत्म हुआ। इस तरह मैच ड्रा हो गया।
कल्याण ने बीएसपी को रौंदा
वहीं भिलाई ओलंपिक खेल महोत्सव 2022 के अन्तर्गत पंत स्टेडियम और हॉस्पिटल सेक्टर फुटबॉल ग्राउंड में चार मैच खेले गए। आज का पहला मैच बीएसपी एफसी और कल्याण इलेवन के मध्य खेला गया, जिसमें कल्याण इलेवन की टीम ने 3-1 से जीत दर्ज कर लिया। दूसरा मैच भिलाई फुटबॉल एकेडमी और एलाइट फुटबॉल एकेडमी के मध्य खेला गया जिसमें एलाइट फुटबॉल एकेडमी ने 4-0 से जीत दर्ज कर लिया।
तीसरा मैच तरुण डेल्टा और डीपीएस भिलाई के बीच खेला गया। यह मैच भी अंतिम समय तक 0-0 की बराबरी पर रहा। मैच में हार-जीत का फैसला पैनाल्टी शूट आउट से लिया गया। इसमें डीपीएस भिलाई ने 4-3 से जीत दर्ज कर लिया। आज का अंतिम और चौथा मैच रोवर्स क्लब और दुर्ग हीरोज के बीच खेला गया। इसमें दुर्ग हीरोज़ ने 3-2 से जीत हासिल कर प्रतियोगिता में बढ़त बनाई।
Bhilai Football Team, Bhilai News, Bhilai Olympic Sports Festival 2022, Chhattisgarh Football Association, Chhattisgarh Olympic Sports Festival, Chhattisgarhia Olympics, Durg Bhilai Team, Durg District Football Association, durg news, FIFA, Football Federation of India, Football Tournament, Football Tournament in Bhilai, Khelo India, Pant Stadium Bhilai, Pant Stadium Sector-1, Players could not score goals in football match in Bhilai, Raipur Football Team, SAI, Sector-1, Sports Authority of India, Sports News